Advertisement
मुहर्रम. नौहाखानी व सीनाजनी के साथ की मजलिस, निकाला अलम का जुलूस
पटना सिटी: मुहर्रम की छठी तारीख को शनिवार के दिन शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला की जंग में हुई शहादत पर मजलिस किया और अलम का जुलूस निकाला. नौजर कटरा कर्नल साहिब के इमामबाड़ा से निकले अलम के जुलूस के बारे में दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के […]
पटना सिटी: मुहर्रम की छठी तारीख को शनिवार के दिन शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला की जंग में हुई शहादत पर मजलिस किया और अलम का जुलूस निकाला.
नौजर कटरा कर्नल साहिब के इमामबाड़ा से निकले अलम के जुलूस के बारे में दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव व पटना जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद जौहर इमाम जौनी ने बताया कि अलम का जुलूस समीप के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नजमुल साहिब के मकान तक आया. जुलूस में शामिल गमजदा लोग नौहाखानी करते व मरसिया पढ़ करबला की जंग का शाब्दिक चित्रण करते हुए सीनाजनी कर रहे थे. इधर, मजलिस में दस्ते-ए-सज्जादिया, अंजुमन – ए-पंजेतनी व अंजुमन – ए- हैदरी के लोगों ने नौहाखानी की, जबकि इसमें अंजुमन – ए-अब्बासिया व अंजुमन – ए-सज्जादिया समेत अन्य अंजुमन शामिल थे.
साथ ही गमजदा महिलाओं की भीड़ भी जुटी थी, जो सीनाजनी कर रही थीं. मौके पर डॉ चांद, नवाब सैफी, अली इमाम, शाह सरवर इमाम आदि मौजूद थे.
सातवीं मुहर्रम पर आज बैठेगा सिपहर
सुन्नी समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए सातवीं मुहर्रम पर रविवार को सिपहर व ताजियों को बैठाया जायेगा.शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर स्थापित होने वाले सिपहर व ताजियों का पहलाम दसवीं मुहर्रम अर्थात 11 अक्तूबर को करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement