35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अपराधी रणविजय कुमार पकड़ा गया रिवॉल्वर व प्वाइंट थ्री एट का कारतूस बरामद

पटना : पटना पुलिस की टीम ने पंचमहला ओपी थाना क्षेत्र के हैमजा स्कूल के पास से अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे शातिर रणविजय कुमार को पकड़ लिया. इसके पास से एक रिवॉल्वर, नौ प्वाइंट थ्री एट के कारतूस व एक मोबाइल बरामद किये गये है. खास बात यह है कि […]

पटना : पटना पुलिस की टीम ने पंचमहला ओपी थाना क्षेत्र के हैमजा स्कूल के पास से अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे शातिर रणविजय कुमार को पकड़ लिया. इसके पास से एक रिवॉल्वर, नौ प्वाइंट थ्री एट के कारतूस व एक मोबाइल बरामद किये गये है. खास बात यह है कि उक्त रिवॉल्वर व कारतूस आमतौर पर पुलिस की ओर से उपयोग में लाया जाता है.

साथ ही एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या भी प्वाइंट थ्री एट के कारतूस से ही हुई थी. जिसके कारण पुलिस रणविजय को उक्त हत्याकांड से भी जोड़ कर देख रही है और अनुसंधान कर रही है. हालांकि, इस बिंदु पर फिलहाल पुलिस कुछ नहीं बता रही है.

रणविजय बिल्डर के लिए विवादित जमीन को कब्जा दिलाने का काम करता था. इसके साथ ही गरीब लोगों को डरा-धमका कर उनकी जमीन को बिल्डर के हाथों काफी कम कीमत पर एग्रीमेंट करा देता था और इस काम के लिए उसे बिल्डर की ओर से कमीशन मिलता था. अगर कोई विरोध करता, तो उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. विगत दिनों रिलायंस कंपनी के इंजीनियर का मोबाइल व नकद रुपये भी लूट लिया था. जिसमें इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इसके खिलाफ बेगूसराय व पंचमहला थाने में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें