Advertisement
रेलवे के प्रोमोटी अधिकारी काला बिल्ला लगा कर रहे काम
पटना : रेलवे परिषद ने 11 अक्तूबर से प्रोमोटी अधिकारियों के क्लास ए में प्रोमोशन पर रोक लगा दिया है. इससे उन अधिकारियों को परेशानी हो रही जो काफी मेहनत से काम कर रहे और उन्हें काम के बदौलत लगातार प्रोमोशन दिया जा रहा है. यह कहना है ओबीसी यूनियन के अपर महामंत्री सह संयोजक […]
पटना : रेलवे परिषद ने 11 अक्तूबर से प्रोमोटी अधिकारियों के क्लास ए में प्रोमोशन पर रोक लगा दिया है. इससे उन अधिकारियों को परेशानी हो रही जो काफी मेहनत से काम कर रहे और उन्हें काम के बदौलत लगातार प्रोमोशन दिया जा रहा है. यह कहना है ओबीसी यूनियन के अपर महामंत्री सह संयोजक दानापुर मंडल के राजेश कुमार व मनोज कुमार का.
दरअसल रेलवे परिषद से फैसला आने के बाद प्रोमोटी अधिकारियों में नाराजगी है. राजेश ने बताया कि दानापुर में 54 से अधिक अधिकारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. राजेश ने कहा कि प्रोमोशन पर लगे रोक को अगर नहीं हटाया गया तो यह विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर पर हो सकता है. आंदोलन का नेतृत्व आरसी शर्मा, निलेश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूमरे के अलावा पूरे सभी जोनों में प्रोमोटी अधिकारी काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement