Advertisement
सभी विवि में नियुक्त होंगे नये वीसी-प्रोवीसी
पटना : राज्य के सभी 11 विश्वविद्यालयों में नये कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति होगी. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नौ विश्वविद्यालयों में कुलपति व प्रतिकुलपति और दो विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया. इसके लिए पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. राजभवन ने इसका […]
पटना : राज्य के सभी 11 विश्वविद्यालयों में नये कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति होगी. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नौ विश्वविद्यालयों में कुलपति व प्रतिकुलपति और दो विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया.
इसके लिए पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. राजभवन ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पिछले दिनों ही शुरू की जा चुकी है. मालूम हो कि वर्ष 2013-14 में इन विवि में कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति की गयी थी, जिनका तीन साल का कार्यकाल 2017 में पूरा हो रहा है.
राजभवन के आदेश के अनुसार मुजफ्फरपुर के बीआए बिहार विवि, दरभंगा के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि व एलएन मिथिला विवि दरभंगा, बोधगया के मगध विवि, मधेपुरा के बीएन मंडल विवि, भागलपुर के तिलका मांझी विवि, पटना के मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विवि, नालंदा खुला विवि व पटना विवि के कुलपति व प्रतिकुलपति दोनों पदों के लिए आवेदन लिये जायेंगे, जबकि वीर कुंवर सिंह विवि और जयप्रकाश विवि के प्रतिकुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इन दोनों ही विवि के कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थी पांच नवंबर को शाम छह बजे तक अपना ऑनलाइन आवेदन राजभवन की वेबसाइट में जमा कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement