28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट : 16 तक छुट्टी

पटना. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पटना हाइकोर्ट में शुक्रवार छह अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. अवकाश के दौरान सभी न्यायिक प्रक्रिया व प्रशासनिक काम बंद रहेंगे. गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया व प्रशासनिक काम संपन्न होने के बाद कल से 16 अक्तूबर तक अवकाश घोषित हो गया. सचिवालय : कल से बंद पटना. […]

पटना. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पटना हाइकोर्ट में शुक्रवार छह अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. अवकाश के दौरान सभी न्यायिक प्रक्रिया व प्रशासनिक काम बंद रहेंगे. गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया व प्रशासनिक काम संपन्न होने के बाद कल से 16 अक्तूबर तक अवकाश घोषित हो गया.
सचिवालय : कल से बंद
पटना. सचिवालय में शनिवार से पांच दिनों के लिए छुट्टी शुरू हो जायेगा. शनिवार और रविवार को आम छुट्टी के साथ ही सोमवार और मंगलवार को जहां दशहरे की छुट्टी है. बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी
पटना. 53359/53360 गोमो-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन को 53321/53322 धनबाद-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन के साथ मर्ज करते हुए इसे नये नंबर के साथ आसनसोल तक चलाया जायेगा.
अब इस ट्रेन का नया नंबर 53523/53524 आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन होगा. गाड़ी संख्या 53523 आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर गोमो एवं बरकाकाना के बीच और गाड़ी संख्या 53524 बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन धनबाद एवं आसनसोल के मध्य परिवर्तित समय से चलेगी. इसी तरह तकनीकी कारणवश बरकाकाना एवं वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 53361/53362 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन अब नये नंबर 53525/53526 से चलेगी.
पवन एक्सप्रेस के नंबर में होगा बदलाव : दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या
11061/11062/11065/11066 पवन एक्सप्रेस के नंबर में बदलाव करते हुए 10 फरवरी, 2017 से इस ट्रेन का परिचालन 11061/11062 नंबर से किया जायेगा. विदित हो कि वर्तमान में लोकमान्य तिलक टर्मिनल–दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में चार दिन 11061/11062 से और शेष तीन दिन 11065/11066 से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें