Advertisement
थानेदार पर हमला, तालाब में फेंकने की कोशिश
फुलवारी की घटना. शराब पीकर तालाब में गिरे व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा फुलवारीशरीफ : कुरकुरी गांव में गुरुवार की शाम शराब के नशे में धुत व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. उग्र लोगों ने थानाप्रभारी अब्दुल गफ्फार का […]
फुलवारी की घटना. शराब पीकर तालाब में गिरे व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा
फुलवारीशरीफ : कुरकुरी गांव में गुरुवार की शाम शराब के नशे में धुत व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. उग्र लोगों ने थानाप्रभारी अब्दुल गफ्फार का पैर पकड़ कर तालाब में फेंकने की कोशिश की .
लोगों ने थानाप्रभारी के ऊपर थप्पड़ भी चला दिया और कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज भी की. मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारी के साथ भी बदतमीजी की गयी. बिगड़ते हालत को देख कर एएसपी राकेश कुमार भारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बरामद शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दो लोग डूबे थे, लेकिन एक ही का शव बरामद हुआ है. लोग पुलिस को बता रहे थे कि पहला आदमी के डूबने के बाद दूसरा निकालने के लिए कूदा. एएसपी राकेश कुमार ने एक ही आदमी की डूबने की पुष्टि की है.
इससे पहले तालाब से शव निकाले जाने के बाद गोतोखोरों की मांग को लेकर जम कर लोगों ने हंगामा किया. मृतक की पहचान नहीं हुई थी. उसकी उम्र चालीस -पैंतालीस साल की होगी. उग्र लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. इस कारण पुलिस से तीखी नोक-झोंक हुई.
थानेदार को घिरता देख कर अन्य पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक कुरकुरी मुसहरी में शराब पीकर घर जा रहा था. नशे में धुत उसका पैर फिसल गया और पानी भरे तालाब में जा गिरा. लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गये और अपने स्तर पर लोग तालाब में कूद कर शव को निकाला.
लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पूर्णशराब बंदी के बावजूद भी पुलिस संरक्षण में कुरकुरी मुसहरी में देशी शराब की खरीद-बिक्री जारी है. शाम होते ही यहां लक्जरी गाड़ियों में सवार होकर लोग शराब पीने के लिए आते हैं. हालांकि पुलिस ने आरोप को निराधार बताया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व हिंदुनी के रामदहीन राय की मौत इस जगह डूब कर हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement