21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर की दवाओं पर रिसर्च करेंगे, बतायेंगे गुणवत्ता

आइजीआइएमएस की पहल आनंद तिवारी पटना : कैंसर एक गंभीर बीमारी है और सही समय पर अच्छे इलाज से इस पर काबू पाना संभव हो गया है. इसके लिए सबसे जरूरी है सही दवाएं व अस्पताल का चुनाव. पटना के बाजार में कैंसर की कैसी दवाएं आ रही हैं, कहीं वह नकली तो नहीं, दवाओं […]

आइजीआइएमएस की पहल
आनंद तिवारी
पटना : कैंसर एक गंभीर बीमारी है और सही समय पर अच्छे इलाज से इस पर काबू पाना संभव हो गया है. इसके लिए सबसे जरूरी है सही दवाएं व अस्पताल का चुनाव. पटना के बाजार में कैंसर की कैसी दवाएं आ रही हैं, कहीं वह नकली तो नहीं, दवाओं का कोई साइड इफैक्ट तो नहीं हो रहा है, इसको लेकर आइजीआइएमएस के डॉक्टर रिसर्च करेंगे. इसके अलावा यहां के डॉक्टर आंखों की दवाओं पर भी रिसर्च करेंगे. आंखों की दवाओं में ड्रॉप, टैबलेट व कैप्सूल शामिल हैं.
आइजीआइएमएस की एथिकल कमेटी में कैंसर व आंखों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर रिसर्च करने के लिए आवेदन आया है. दोनों डिपार्टमेंटों के सीनियर रेजीडेंट व जूनियर डॉक्टर इस रिसर्च को छह माह के अंदर पूरा करेंगे. इसके लिए पटना के मार्केट में मिल रही सभी तरह की दवाओं के सैंपल लिये जायेंगे और लैब व इसका सही प्रयोग कर इसकी खासियत का पता लायेगा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर ही आइजीआइएमएस के डॉक्टर सही दवाएं लिखेंगे.
महत्वपूर्ण बातें
साइड इफेक्ट की होगी जांच
कौन-सी दवा कितना कारगर
एक मरीज पर एक दवा का डोज कितना लाभदायक
किस दवा का किस अंग पर करता है असर
कौन-सी दवा का किस बीमारी पर कितना होता है असर
कौन-सी बीमारी पर किस तरह की दवाएं अधिक होंगी कारगर
संस्थान में लगाये गये औषधीय पौधों का भी नेचरोपैथ के रूप में होगा इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें