Advertisement
गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का धरना
बाढ़ : गुरुवार को एसडीओ के कार्यालय के सामने आपराधिक मामले में नामजद किये गये आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लापता सौरभ के परिजनों ने धरना दिया. परिजनों ने एसडीओ सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया गया है. बाद में एसडीएम ने […]
बाढ़ : गुरुवार को एसडीओ के कार्यालय के सामने आपराधिक मामले में नामजद किये गये आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लापता सौरभ के परिजनों ने धरना दिया. परिजनों ने एसडीओ सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया गया है.
बाद में एसडीएम ने कार्रवाई करने का भरोसा देकर आंदोलन समाप्त कराया. वहीं ,बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से गहन छानबीन कर रही है. आरोपित युवती के पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अनुसंधान के दौरान सबूत मिलने पर अन्य आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. घटना की जांच चल रही है. बाढ़ थाने के नवादा गांव निवासी चंदन कुमार का कहना है कि उसके छोटे भाई सौरभ की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. सौरभ का प्रेम प्रसंग नवादा घाट निवासी युवती से चल रहा था.
22 सितंबर की शाम से वह लापता है. सौरभ का मोबाइल पुलिस ने जांच के दौरान प्रेमिका के पास से बरामद किया है, जिसकी एफआइआर में जब्ती सूची भी बनायी गयी है. परिजनों का आरोप है कि सौरभ की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया. पुलिस इस मामले में सुस्त है. वहीं शव भी बरामद नहीं हो पाया है, जबकि आरोपित मुकदमा उठाने को लेकर लगातार धमकी दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement