Advertisement
फैक्टरी में एंगल गिरने से मजदूर की गयी जान
फतुहा : औद्योगिक क्षेत्र स्थित त्रिवेणी सरिया फैक्टरी में गुरुवार को शेड निर्माण के दौरान ऊपर से सरिया का एंगल गिरने से दब कर मजदूर की मौत हो गयी, जिसकी पहचान नया टोला खिरोधपुर खुसरूपुर निवासी महेंद्र राय के पुत्र राजकुमार (40 वर्ष ) के रूप में हुई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही […]
फतुहा : औद्योगिक क्षेत्र स्थित त्रिवेणी सरिया फैक्टरी में गुरुवार को शेड निर्माण के दौरान ऊपर से सरिया का एंगल गिरने से दब कर मजदूर की मौत हो गयी, जिसकी पहचान नया टोला खिरोधपुर खुसरूपुर निवासी महेंद्र राय के पुत्र राजकुमार (40 वर्ष ) के रूप में हुई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही राजकुमार के परिजनों ने फैक्टरी में पहुंच कर जम कर हंगामा व तोड़फोड़ की.
साथ ही मजदूरों के साथ भी मारपीट की. मारपीट में मजदूर नवीन सिंह, अमरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, यदुवीर सिंह, मुन्ना कुमार व तेज नारायण सिंह सहित आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये.
घायलों को उपचार के बाद पटना भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. इधर, फैक्टरी के प्रबंधक मणिभूषण पांडेय ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान फैक्टरी के लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement