Advertisement
23 गांव होंगे खुले में शौच से मुक्त
पटना : मनेर प्रखंड की ब्यापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1,2,7,9,10 एवं 11, दानापुर प्रखंड की सरारी पंचायत के 1,5 एवं 7, बिहटा प्रखंड की अमहरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 व संपतचक प्रखंड की चिपुरा पंचायत के वार्ड नंबर एक खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं. इनके अतिरिक्त जिला के 23 गांव […]
पटना : मनेर प्रखंड की ब्यापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1,2,7,9,10 एवं 11, दानापुर प्रखंड की सरारी पंचायत के 1,5 एवं 7, बिहटा प्रखंड की अमहरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 व संपतचक प्रखंड की चिपुरा पंचायत के वार्ड नंबर एक खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं. इनके अतिरिक्त जिला के 23 गांव 31 अक्तूबर तक हो खुले में शौच से मुक्त हो जायेंगे. वहीं, दुल्हिनबाजार, नौबतपुर, पालीगंज, अथमलगोला, पंडारक एवं बेलछी में प्रगति अत्यंत ही असंतोषजनक है.
डीएम ने इन प्रखंडों के प्रखंड समन्वयकों का मानदेय स्थगित करते हुए उन्हें कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया है. ये बातें समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कहीं. डीएम ने निदेशक डीआरडीए सह सदस्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करें. बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि शौचालय निर्माण के बाद विभागीय निर्देशों के अनुरूप राशि का भुगतान लाभुक को शीघ्र दें .
सभी बीडीओ को पंचायत स्तर पर कार्यरत शौचालय विहीन कर्मी यथा सहायिका, सेविका, आशा , टोला सेवक आदि के साथ भी बैठक कर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है. प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया कि सभी शौचालय विहीन पंचायत प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर शौचालय निर्माण सुनिश्चित करें. सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे वैसे जनप्रतिनिधि जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं , बैठक कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें .और शौचालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर सुनिश्चित करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement