Advertisement
ऑटोचालक की पत्नी ने जीती बजाज बाइक, सपना हुआ पूरा
प्रभात खबर ‘इस होली भर लो झोली’ उपहार योजना पटना : ममता देवी और उनके पति राम किशोर कई सालों से बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन इस बार धनतेरस से पहले उनके घर लक्ष्मी पहुंच गयी. ममता देवी ने प्रभात खबर की ‘इस होली भर लो झोली’ उपहार योजना में भाग […]
प्रभात खबर ‘इस होली भर लो झोली’ उपहार योजना
पटना : ममता देवी और उनके पति राम किशोर कई सालों से बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन इस बार धनतेरस से पहले उनके घर लक्ष्मी पहुंच गयी. ममता देवी ने प्रभात खबर की ‘इस होली भर लो झोली’ उपहार योजना में भाग लिया था. इसमें उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में बजाज की बाइक मिली. बाइक की चाबी प्रभात खबर सर्कुलेशन विभाग के संजीव कुमार ने सौंपी.
ममता देवी को जब बाइक की चाबी सौंपी गयी, तो खुशी से उनकी आंखे छलक गयीं. ममता के पति राम किशोर शर्मा पेशे से ऑटोचालक हैं. ममता ने बताया कि जब मुझे इसकी जानकारी फोन से दी गयी, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नगीना नगर, कुम्हरार की निवासी ममता ने बताया कि मुझे इतने बड़े पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी. पहली बार प्रभात खबर की उपहार योजना में शामिल हुई ममता ने बताया कि पिछले आठ सालों से प्रभात खबर पढ़ रही हैं. हर खबर को गंभीरता से पढ़ती हैं और उसका लाभ उठाने की कोशिश करती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement