28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण असंतुलन से बदल रहा मौसम का मिजाज : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन की वजह से मौसम का मिजाज बदल रहा है. हमने जो प्रकृति की चीजों से छेड़छाड़ किया है, वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाया है और अपने स्वार्थ में पेड़ों की कटाई की है, उससे यह समस्या सामने आ रही है. मुख्यमंत्री संजय गांधी जैविक […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन की वजह से मौसम का मिजाज बदल रहा है. हमने जो प्रकृति की चीजों से छेड़छाड़ किया है, वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाया है और अपने स्वार्थ में पेड़ों की कटाई की है, उससे यह समस्या सामने आ रही है.
मुख्यमंत्री संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह, 2016 के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों में खास कर युवाओं में वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता आवश्यक है. सबको एहसास होना चाहिए कि पर्यावरण में संतुलन नहीं रहेगा तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. आजकल ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा होती है.
पृथ्वी गर्म होते जा रही है. एक सीमा से ऊपर तापमान बढ़ने के बाद प्राणियों का जिंदा रहना मुश्किल होगा. पर्यावरण के प्रति लोगों में चेतना आ रही है, लेकिन लोगों में यह चेतना धीरे-धीरे आ रही है. लोगों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने की आवश्यकता है. प्रकृति के बारे में लोगों की समझ ज्यादा नहीं है. मनुष्य एक विचित्र प्रकार का प्राणी है.
इसमें सभी प्रकार के लोग हैं. अच्छे लोग हैं, तो बुरे लोग भी हैं. कुछ लोगों में गुण है तो कुछ में अवगुण है, संत भी हैं और शैतान भी हैं. कुछ लोग समझते हैं कि सब कुछ पर उनका अधिकार है, पूरी पृथ्वी उन्हीं की है, वे जैसा चाहें, वैसा उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह सच्चाई नहीं है और यह आत्मघाती विचार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य प्राणियों के प्रति लोगों में लगाव बढ़ेगा, खासकर नयी पीढ़ी के लोगों में. अगर हम वन्य प्राणियों का संरक्षण करेंगे, तो समाज में भी आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भाव का संदेश जायेगा. संजय गांधी जैविक उद्यान में खुले एजुकेशन सेंटर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एजुकेशन सेंटर से उद्यान में आने वालों को उद्यान व वन्य प्राणियों की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हम तभी तक अच्छे से जी सकेंगे, जब तक प्रकृति का संतुलन कायम रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान की तारीफ की और कहा कि यह देश के कुछ अच्छे जू में से एक है. यहां पर वन्य प्राणियों का अच्छी तरह से देखभाल किया जाता है. उन्होंने कहा पहले वे भी जू में घूमा करते थे. इससे उनके सुरक्षाकर्मियों से लोगों को तकलीफ होती थी. इसलिए अब नहीं घूमते हैं. जू में घुमने के लिए कानून भी बना दिया गया है कि जू के अंदर कोई भी घूमेगा तो उसके साथ कोई हथियार के साथ नहीं होगा.
17% वन क्षेत्र के लक्ष्य तक पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण के लिए हरियाली मिशन के तहत 2017 तक 24 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 17 लाख पेड़ लगाये जा चुके हैं. राज्य सरकार ने 2017 तक 15 फीसदी वन क्षेत्र करने का लक्ष्य किया है, लेकिन हम इतने में नहीं रुकेंगे और इसे 17 प्रतिशत तक ले जायेंगे. पूरी उम्मीद है कि
2017 से पहले ही हमलोग इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि वानिकी पर सरकार का जोर है. सरकार द्वारा मुफ्त पौधे दिये गये, पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में औसतन वर्षा का आंकड़ा 1200 एमएम से 1500 एमएम है, लेकिन पिछले 11 सालों से मात्र तीन बार 1000 एमएम से ऊपर वर्षा हुई है. जितनी हरियाली होगी, बादल के पानी को अपनी ओर उतना ही खिचेगा.
उन्होंने कहा कि यह अवधारणा है कि बिहार में पानी की कोई कमी नहीं है. लेकिन वातावरण के असंतुलन के साथ मौसम का भी मिजाज बदल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें