पटना : नेशनल इंवेस्टिगेशन टीम (एनआइए) की टीम बिहार पुलिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए एनआइए के वरिष्ठ अधिकारियों व एक्सपर्ट की टीम पटना पहुंच गयी है. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे.
एनआइए के एक्सपर्ट द्वारा नशीले पदार्थो व हथियारों की तस्करी, जाली करेंसी के कारोबार व आतंकवादी घटनाओं की जांच के सिलसिले में पुलिस द्वारा की जानेवाली संभावित जांच कार्रवाई की बारीकी से अवगत करायेंगे. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों की मानें, तो यह एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा जब पुलिस अधिकारी सीधे केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ अपने अनुभवों को शेयर कर सकेंगे.
साथ में जांच के क्रम में होनेवाली परेशानियों से निबटने व जांच के नये-नये तरीकों को सीख सकेंगे. एनआइए द्वारा दिये जानेवाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में डीजीपी अभयानंद भी मौजूद रहेंगे.