27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 800 रुपये की छात्रवृत्ति

पटना. सूबे के छह बुनकर केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह आठ सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. उद्योग विभाग ने छात्रवृत्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. छात्रवृत्ति मद का 13.82 लाख रुपये का फंड भी बना दिया गया है. गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका और नालंदा के प्रशिक्षण केंद्रों […]

पटना. सूबे के छह बुनकर केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह आठ सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. उद्योग विभाग ने छात्रवृत्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. छात्रवृत्ति मद का 13.82 लाख रुपये का फंड भी बना दिया गया है. गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका और नालंदा के प्रशिक्षण केंद्रों में आठ सौ बुनकरों और छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण ले रहे छात्र व बुनकरों को आये दिन आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था. अर्थिक संकट के कारण कुछ छात्र बीच में ही प्रशिक्षण का क्लास छोड़ रहे थे. बुनकर छात्रों का पलायन न हो और वे पूर्णत: प्रशिक्षित हों, इसके लिए उद्योग विभाग ने उन्हें प्रति माह छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है. विभाग ने हस्तकरघा-उद्योग विभाग के निदेशक को छात्रवृत्ति योजना का नियंत्री पदाधिकारी बनाया है.
वे हर माह छात्रवृत्ति मामले की मॉनीटरिंग करेंगे और मुख्यालय को इस संबंध में प्रोग्रेस रिपोर्ट देंगे. विभिन्न जिलों के बुनकरों व छात्रों को छह जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों में उद्योग विभाग स्पेशल डिजाइनिंग और बुनाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दे रहा है. बुनकर खादी, सिल्क और मलमल वस्त्रों की बुनाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रहे है. प्रशिक्षित बुनकर व छात्रों को उद्योग विभाग रोजगार के अवसर भी मुहैया करायेगा. प्रशिक्षित बुनकर-छात्रों को रोजगार के लिए उद्योग विभाग बैंकों से ऋण उपलब्ध करवायेगा. उद्योग विभाग बैंक ऋण दिलाने में गारंटर बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें