Advertisement
गुजरात में पकड़ाया एएसआइ हत्याकांड के मामले में हरेराम
पटना : पटना पुलिस की टीम ने गुजरात के कच्छ जिले के गांधी धाम इलाके में छापेमारी कर तेल्हाड़ा थाने के एएसआइ रामराज चौधरी हत्याकांड के मामले में हरेराम पासवान को पकड़ लिया और उसे पटना लाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि रामराज चौधरी की हत्या व हथियार के लूट मामले में […]
पटना : पटना पुलिस की टीम ने गुजरात के कच्छ जिले के गांधी धाम इलाके में छापेमारी कर तेल्हाड़ा थाने के एएसआइ रामराज चौधरी हत्याकांड के मामले में हरेराम पासवान को पकड़ लिया और उसे पटना लाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि रामराज चौधरी की हत्या व हथियार के लूट मामले में हरेराम पासवान के गिरोह का हाथ है. पुलिस को उसके शामिल होने के कुछ साक्ष्य मिले थे और फिर कंकड़बाग व बेलछी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस टीम गुजरात गयी थी. सूत्रों का कहना है कि हरेराम को पकड़ कर पटना लाया जा रहा है.
विदित हो कि 24 सितंबर को अपराधियों ने फतुहा फोरलेन पर एएसआइ हरेराम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और सरकारी नाइन एमएम पिस्टल लूट कर ले गये थे. इसके पूर्व भी पुलिसकर्मियों को गोली मार कर हथियार लूटे जाने की घटना हो चुकी है. अगर एएसआइ रामराज चौधरी के मामले का खुलासा हरेराम पासवान के पकड़े जाने के बाद हो गया तो फिर इसी गिरोह की संलिप्तता पूर्व में हुए दो घटनाकांडों में भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement