Advertisement
गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प
पटना : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के मंत्री-समाजसेवियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. राज्यभर में गांधी जयंती पर समारोह का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उनके आदर्शों को […]
पटना : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के मंत्री-समाजसेवियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. राज्यभर में गांधी जयंती पर समारोह का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया.
पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के पास हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंचायती राज्यमंत्री कपिल देव कामत, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद नीरज कुमार, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
वहीं गांधी संग्रहालय में गांधी जयंती का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत गांधी के भजन व अन्य भजनों से शुरुआत हुई. स्थानीय कई स्कूलों के बच्चे को सम्मानित किया गया. मौके के गांधी संग्रहालय के रजी अहमद ने गांधी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे, उदय नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव व सेवानिवृत जज राजेंद्र प्रसाद ने गांधी के जीवन पर अपनी बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement