Advertisement
सेवादारों ने किया हंगामा
पुराने लंगर हाॅल के ऊपर बनी रेलिंग को तोड़ने का सेवादारों व उनके परिजनों ने विरोध किया़ इस दौरान झड़प में आधा दर्जन सेवादार व महिलाएं जख्मी हो गये़ पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को सेवादारों का विरोध व हंगामा शुरू हो गया. जब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर […]
पुराने लंगर हाॅल के ऊपर बनी रेलिंग को तोड़ने का सेवादारों व उनके परिजनों ने विरोध किया़ इस दौरान झड़प में आधा दर्जन सेवादार व महिलाएं जख्मी हो गये़
पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को सेवादारों का विरोध व हंगामा शुरू हो गया. जब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, संगत व कार सेवा वाले संत बाबा के साथ पुराने लंगर हाल के ऊपर बने भवन की रेलिंग को तोड़ने के लिए पहुंचे, जिसका सेवादारों व उसके परिजनों ने विरोध कर दिया.
इस दरम्यान झड़प व हाथापाई की स्थिति बन गयी, जिसमें आधा दर्जन सेवादार व महिलाओं को चोट आयी है. सेवादारों का विरोध व हंगामा की खबर पाकर मौके पर एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी तख्त साहिब पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए सोमवार को सेवादारों की आपात बैठक बुलायी है. इधर ,दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिफ्ट बदलता है, तभी पहुंचे तोड़ने : हंगामे पर उतरे सेवादारों ने एसडीओ योगेंद्र सिंह को बताया कि गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में बने आवास में वे जाने को तैयार हैं, इसके लिए मोहलत मांगी थी, लेकिन पहले तो आवास में पानी-बिजली बाधित कर दिया गया. फिर रविवार की दोपहर अचानक महासचिव व कार सेवा वाले संत बाबा के साथ संगत को लेकर आते हैं, जिस समय शिफ्ट बदलता है, उस समय अधिकतर घरों में महिलाएं ही रहती हैं, उसी समय आये और जबरन रेलिंग को तोड़ने लगे, जिसका विरोध करते हुए समय मांगा, लेकिन ड्रील मशीन से लंगर हाॅल के ऊपर भवन का रेलिंग ढाहने लगे.
जब विरोध किया, तो हाथापाई पर उतर आये. महासचिव सरजिंदर सिंह का कहना है कि पंजाब से आयी संगत ने बताया कि रेलिंग जर्जर है, किसी समय हादसा हो सकता है. इसके बाद संगत के कहने पर वहां की स्थिति को देखने जगजोत सिंह, बाबा इंद्रजीत सिंह समेत अन्य के साथ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement