Advertisement
तनातनी के बीच चला हथौड़ा
पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामे के बीच शनिवार की दोपहर हरमंदिर गली में हथौड़ा चला. इस दरम्यान तीन -चार लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाये गये चबूतरों को तोड़ा गया. साथ ही जमीन की नापी करा कर अतिक्रमण स्थल को चिह्नित किया गया, जहां तोड़ने की कार्रवाई होगी. एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर […]
पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामे के बीच शनिवार की दोपहर हरमंदिर गली में हथौड़ा चला. इस दरम्यान तीन -चार लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाये गये चबूतरों को तोड़ा गया. साथ ही जमीन की नापी करा कर अतिक्रमण स्थल को चिह्नित किया गया, जहां तोड़ने की कार्रवाई होगी. एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी व सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय चंद्र किशोर अमीन को लेकर हरमंदिर गली व बाड़े की गली में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. अभियान में चौक थाने की पुलिस भी शामिल थी.
टीम ने सबसे पहले हरमंदिर गली में सरकारी नक्शा के अनुसार जमीन नापी का कार्य आरंभ किया, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध आरंभ करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख बाद में चौक थाना की गश्ती दल पहुंची. इसके बाद सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इसी क्रम में चिह्नित करने बाद अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हथौड़ा चला कर तोड़ा गया. नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने बताया कि रविवार को भी नापी व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व को लेकर हरमंदिर गली व बाड़े की गली का चौड़ीकरण होना है. इसी के आलोक में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान आरंभ किया गया ताकि अतिक्रमण हटा कर सड़कों का निर्माण कराया जा सके.
हटेगा अवैध पोस्टर-बैनर व अतिक्रमण : अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से अवैध होर्डिंग, पोस्टर -बैनर व अतिक्रमण हटाया जायेगा. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन व चार को मोरचा रोड व अशोक राजपथ में चौक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा, जबकि पांच अक्तूबर को अभियान आलमगंज थाना क्षेत्र के शेरशाह पथ व सुदर्शन पथ मेें चलाया जायेगा. इसके लिए दंडाधिकारी व दल प्रभारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही जिला से पुलिस बल भेजने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement