Advertisement
विवि को फटकार, सभी टीचरों की सही दें हाजिरी
बिना अनुमति के न तो बहाली होगी, न शुरू किये जायेंगे कोर्स पटना : राजभवन ने सभी कुलसचिवों को फटकार लगायी गयी है और विवि व कॉलेजों के शिक्षकों के हर दिन का अटेंडेंस राजभवन व शिक्षा विभाग में भेजने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव इएलएस बाला प्रसाद की अध्यक्षता में राजभवन […]
बिना अनुमति के न तो बहाली होगी, न शुरू किये जायेंगे कोर्स
पटना : राजभवन ने सभी कुलसचिवों को फटकार लगायी गयी है और विवि व कॉलेजों के शिक्षकों के हर दिन का अटेंडेंस राजभवन व शिक्षा विभाग में भेजने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव इएलएस बाला प्रसाद की अध्यक्षता में राजभवन में सभी कुलसचिवों की बैठक में यह निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि सभी विवि यह सुनिश्चित करें कि हर दिन विवि व कॉलेजों के शिक्षकों का अटेंडेंस भेजा जाये. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं की जाये और न ही किसी तरह का गैप हो.
अगली समीक्षात्मक बैठक में इस पर फिर से समीक्षा की जायेगी और जो विश्वविद्यालय नियमित रूप से अटेंडेंस नहीं दे रहे होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य के विश्वविद्यालयों को एकेडमिक कैलेंडर को सख्ती से लागू करने, नामांकन, परीक्षा व समय पर रिजल्ट देने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नैक की मान्यता नहीं मिली है, उन्हें इसके लिए आवेदन देने का निर्देश दिया है. इसी तरह विश्वविद्यालयों को बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के न तो कोई नियुक्ति करने और न ही किसी कोर्स को मंजूरी देने का भी निर्देश दिया गया है.
राजभवन ने विश्वविद्यालयों को समय पर उपयोगिता प्रमाणपत्र सरकार और यूजीसी को भी देने का निर्देश दिया है, ताकि ग्रांट मिलने में किसी प्रकार को कोई समस्या या देरी न हो. साथ ही ग्रिवांस रिडरेक्शन सेल को मजबूत करने और सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को जल्द लाभ देने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सभी विश्वविद्यालयों को कुलसचिवों के अलावा उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. खालिद मिर्जा व राजभवन के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement