Advertisement
झारखंड में शराबबंदी कर के दिखाएं मोदी : संजय
जिस मुहिम पर मुख्यमंत्री निकले हैं वो उसी मुहिम पर रहेंगे पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ललकारते हुए कहा है कि यदि वह भाजपा में अपना प्रभाव रखते हैं तो वो झारखंड में शराबबंदी करवा के दिखायें. भाजपा को वहां भी शराबबंदी […]
जिस मुहिम पर मुख्यमंत्री निकले हैं वो उसी मुहिम पर रहेंगे
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ललकारते हुए कहा है कि यदि वह भाजपा में अपना प्रभाव रखते हैं तो वो झारखंड में शराबबंदी करवा के दिखायें. भाजपा को वहां भी शराबबंदी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में शराब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी जाता होगा. लेेकिन, मोदी सिर्फ बिहार का ही आंकड़ा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस मुहिम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकले हैं वो उसी मुहिम पर रहेंगे. मुख्यमंत्री ने पहले अपने राज्य में शराबबंदी किया, तब दूसरे राज्यों में अपील कर रहे हैं.
सिंह ने कहा कि जिस पार्टी का सबसे बड़ा चंदा शराब माफियाओं से आता हो, वो इस बात का विरोध करे, तो समझ से परे है. भाजपा में ज्यादातर नेता शराब का कारोबार करते हैं और वही सबसे ज्यादा पार्टी को चंदा देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने उद्योग को बढावा देने के लिए टैक्स फ्री किया है. अब सुशील मोदी को इससे भी दर्द हो रहा है.
जिस ने भी यहां अपनी कंपनी लगायी है उसका लीज या कांट्रैक्ट कुछ सालों का होता है और उसे पूरा किया जाता है. शराब कंपनियां अपनी लीज पूरी कर रही है. लेकिन, बिहार में वो शराब की मार्केंटिंग नही कर सकती है. सिंह ने कहा कि गुजरात में हर साल सैकड़ों लोग जहरीली शराब पी कर मर जाते हैं. हाल में ही वहां 10 करोड़ का अवैध शराब पकड़ा गया. कई अवैध शराब फैक्ट्रियां मिली है. भाजपा नेताओं को पहले भाजपा शासितराज्यों के हालात को देखना चाहिए और वहां अपनी साख को मजबूत करना चाहिए. इसके बाद कोई टिप्पणी बिहार पर करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement