Advertisement
राज्य में सुखाड़ की आशंका टली
पटना : राज्य के किसी भी प्रखंड को अब सुखाड़ घोषित करने की संभावना नहीं है. सभी जिलों में बारिश और फसल आच्छादन के ब्योरा मिलने के साथ ही सुखाड़ घोषित करने के प्रावधान में अब एक भी प्रखंड नहीं आ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे राज्य में 1002 मिमी.बारिश को औसत वर्षा […]
पटना : राज्य के किसी भी प्रखंड को अब सुखाड़ घोषित करने की संभावना नहीं है. सभी जिलों में बारिश और फसल आच्छादन के ब्योरा मिलने के साथ ही सुखाड़ घोषित करने के प्रावधान में अब एक भी प्रखंड नहीं आ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे राज्य में 1002 मिमी.बारिश को औसत वर्षा बताते हुए कहा है कि राज्य में 951.9 मिमी. बारिश हुई है. यानी अब तक औसत से मात्र पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है.
प्रावधान के मुताबिक जहां वर्षा 20 प्रतिशत से अधिक की कमी, फसल आच्छादन 50 प्रतिशत से कम, नमी में व्यापक कमी, फसलों के सूखने और भूगर्भ जल में कमी के आधार पर सुखाड़ घोषित किया जायेगा.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी चंपारण, खगड़िया, मुंगेर, सहरसा, सारण, शिवहर और सीतामढ़ी के 75 प्रखंडों में वर्षा 40 प्रतिशत से अधिक की कमी का दर्ज की गयी है, लेकिन इन प्रखंडों में फसल का आच्छादन 50 प्रतिशत से काफी अधिक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य के सभी प्रखंडों में फसल आच्छादन का ब्योरा लिया गया. जिसमें बताया गया है कि कहीं भी फसल के सुखने की सूचना नहीं है.
नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भूगर्भ जल स्तर शून्य से एक फीट तक नीचे गया है, लेकिन 50 प्रतिशत से अधिक फसल आच्छादन बताया गया है. ऐसे में राज्य के किसी प्रखंड में सुखाड़ की घोषणा की संभावना अब नहीं रही. विभाग ने कम बारिश वाले प्रखंडों में डीजल सब्सिडी बांटने को तेज करने का निर्देश जारी किया है, ताकि किसानों को फसल बचाने के लिए अधिक से अधिक मदद की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement