Advertisement
आइजीआइएमएस के हर फ्लोर पर एक आइसीयू
पटना : आइजीआइएमएस में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें आइसीयू की कमी व बेड फूल होने से निराश हो कर लौटना नहीं पड़ेगा. क्योंकि, अस्पताल में जल्द ही हर फ्लोर पर एक आइसीयू की सुविधा मिलेगी. हर फ्लोर पर 12 बेडों (दोनों तरफ छह-छह बेड) का आइसीयू रहेगा […]
पटना : आइजीआइएमएस में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें आइसीयू की कमी व बेड फूल होने से निराश हो कर लौटना नहीं पड़ेगा. क्योंकि, अस्पताल में जल्द ही हर फ्लोर पर एक आइसीयू की सुविधा मिलेगी. हर फ्लोर पर 12 बेडों (दोनों तरफ छह-छह बेड) का आइसीयू रहेगा यानी आइसीयू के 45 बेड और बढ़ेंगे. पहले से आइसीयू में 20 बेड हैं.
इसके बाद आइसीयू में बेडों की संख्या 65 हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद अस्पताल प्रशासन ने निर्माण शुरू करा दिया है.अधिकारियों की मानें तो इस साल के अंत तक आइसीयू शुरू हो जायेंगे. आइसीयू के लिए बहाल होंगे 20 डॉक्टर : नये आइसीयू के लिए20 अलग से डॉक्टर बहाल किये जायेंगे. अस्पताल अधिकारियों कीमानें तो बहाली के लिए इंटरव्यूप्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
ये डॉक्टर सीनियर रेजीडेंट के तौर पर बहाल किये जायेंगे. 80 नर्सों की भी बहाली होगी. नर्सों की इंटरव्यू प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. ये सभी नर्स नये आइसीयू, पुराने आइसीयू, इमरजेंसी और वार्ड में अपनी सेवाएं देंगी. बीओजी की बैठक के बाद नर्सों को न्युक्तिपत्र दे दिये जायेंगे.
आइसीयू के लिए होती है पैरवी
अस्पताल में मरीजों की तुलना में आइसीयू कम है. नतीजा कई गंभीर मरीजों को यहां से लौटना पड़ता है. कई मरीज तो निजी अस्पतालों में इलाज कराते हैं. आइसीयू के लिए मरीजों के परिजन पैरवी भी करते हैं. जबकि, अस्पताल प्रशासन का तर्क होता है कि बेड खाली रहने पर ही दिया सकता है. किसी मरीज को हटा कर देना संभव नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन हर फ्लोर पर एक आइसीयू बना रहा है. इससे गंभीर मरीजों को यहां से लौटना नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद अस्पताल प्रशासन इस काम में जुट गया है. इसके लिए 20 नये डॉक्टरों की बहाली चल रही है.
डॉ मनीष मंडल, अपर चिकित्सा अधिकारी, आइजीआइएमएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement