35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में 150 लीटर अवैध शराब जब्त, दो किये गये गिरफ्तार

बिहटा में अवैध शराब के खिलाफ एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी बिहटा : पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ बंगलापर मुसहरी व बाटा मुसहरी में छापेमारी अभियान चलाया. एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. साथ ही सैकड़ों लीटर अर्ध […]

बिहटा में अवैध शराब के खिलाफ एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
बिहटा : पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ बंगलापर मुसहरी व बाटा मुसहरी में छापेमारी अभियान चलाया. एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. साथ ही सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब नाले में बहा दिया गया. इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गिरफ्तार लोगों में पालीगंज का सुनील तिवारी व बाटा मुसहरी से मुकेश मांझी को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी के दौरान शराब बेचने वाले कई लोग भागने में सफल रहे. इस बाबत एएसपी निधि रानी ने बताया की अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. बिहटा पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात आनंदपुर गांव से सौ लीटर शराब जब्त किया था. हालांकि बड़हरा थाना क्षेत्र से आकर उसे बेचने पहुंचा रिपु कुमार भाग निकला. इसको लेकर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी शुरू किया गया. इस अभियान में इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद सिंह के साथ एसआइ सुनीत कुमार,संजय कुमार, रवींद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार : मनेर. बुधवार को मनेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्यापुर गांव स्थित ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्यापुर भट्ठा पर से पोखरा निवासी बलदेव साव को साठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
अवैध शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार : फुलवारीशरीफ. पुलिस ने उतरी संगत से अवैध शराब के साथ दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया हैं. उनके पास से दस लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया है. इस संबध में थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम उषा और मंशा हैं. ये दोनों महिला बहुत दिनों से अवैध शराब के धंधे में शामिल थी.
अवैध शराब जब्त : पटना सिटी. बहादुरपुर थाने की पुलिस ने संदलपुर से चार लीटर अवैध देसी शराब के साथ बबन चौहान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बबन को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
पटना : रूपसपुर थाने स्थित आरा गार्डेन के अमृता अपार्टमेंट से बरामद शराब के मामले में पुलिस ने महिला कांस्टेबल मीनू ओझा व उसके बेटे हर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरामद शराब झारखंड से मंगायी गयी थी. विदित हो कि पुलिस टीम ने अमृता अपार्टमेंट में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि ये लोग झारखंड से किसी से शराब मंगवाते थे और दोगुनी कीमत पर पटना में बेचते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें