Advertisement
जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर छापेमारी
पटना. जनवितरण प्रणाली के तहत चलनेवाली दुकानों पर छापेमारी करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसने बुधवार से छोपमारी शुरू कर दी है. पहले दिन 10 दुकानों में छापेमारी हुई है, जिसमें कुछ कमी नहीं पायी गयी है. लेकिन, टास्क फाेर्स अब नियमित दुकान के गोदामों का निरीक्षण करेगा और […]
पटना. जनवितरण प्रणाली के तहत चलनेवाली दुकानों पर छापेमारी करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसने बुधवार से छोपमारी शुरू कर दी है. पहले दिन 10 दुकानों में छापेमारी हुई है, जिसमें कुछ कमी नहीं पायी गयी है. लेकिन, टास्क फाेर्स अब नियमित दुकान के गोदामों का निरीक्षण करेगा और मॉनीटरिंग डीएम करेंगे.
टीम रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन कार्यालय में जमा करेगी. रिपोर्ट की समीक्षा होने के बाद दुकान के मालिक से जवाब मांगा जायेगा. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर छापेमारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स है. हाल के दिनों में जब भी निरीक्षण किया गया है वहां के बहुत से दुकानों में कमियां और कालाबाजी जैसी बात सामने आयी हैं और उन पर कार्रवाई भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement