27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं बिहारवासियों का माई-बाप नहीं बल्कि उनका शकुनी मामा हूं : काटजू

पटना : बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के विरुद्ध आज एक स्थानीय अदालत में एक शिकायत दर्ज कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने का आग्रह किया गया है. अधिवक्ता अरविंद कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में काटजू के खिलाफ […]

पटना : बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के विरुद्ध आज एक स्थानीय अदालत में एक शिकायत दर्ज कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने का आग्रह किया गया है. अधिवक्ता अरविंद कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में काटजू के खिलाफ भादंसं की धारा 124 ए, 500, 501 और 505 के तहत आज एक परिवाद पत्र दायर किया. अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई की तारीख मुकर्रर की जानी अभी बाकी है.

काटजू ने फेसबुक पर टिप्पणी की थी कि ‘पाकिस्तान को हम कश्मीर एक शर्त पर दे सकते हैं कि उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा. विरोध होने पर काटजू ने कल सफाई देते हुए फेसबुक पर बाद में लिखा था कि वह बस मजाक कर रहे थे. लेकिन आज फिर उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि बिहारवासियों को उनके खिलाफ शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करना चाहिए. जब द्रोपदी का चीरहरण हुआ था तो उन्होंने अपने सम्मान की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण से अपील की थी. उन्होंने आगे कहा है कि नीतीश कुमार कहते हैं हम अपने को बिहार का माई-बाप मानने लगे हैं. मैं बिहारवासियों का माई-बाप नहीं बल्कि उनका शकुनी मामा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें