28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने से तीन नयी सुविधाएं

पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अगले महीने से उनको तीन नयी सुविधाएं मिलेंगी. अक्तूबर महीने में मरीजों को नया इमरजेंसी वार्ड, ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अलग से आइसीयू और 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाओं की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन जोर-शोर […]

पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अगले महीने से उनको तीन नयी सुविधाएं मिलेंगी. अक्तूबर महीने में मरीजों को नया इमरजेंसी वार्ड, ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अलग से आइसीयू और 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाओं की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है.
80% कम कीमत पर दवाएं
आइजीआइएमएस में मरीजों को बाजार से 25 से 80 फीसदी कम कीमत पर दवाएं और इंप्लांट ट्रांसप्लांट सामग्री मिलेगी. यह सुविधा अक्तूबर से मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलायबल इंप्लांट ट्रीटमेंट (अमृत) संस्थान में दुकान खुलने जा रही है. संस्था के डिप्टी जनरल मैनेजर रामाकृष्ण की ओर से चिह्नित साइट का निरीक्षण भी किया जा चुका है. अमृत की कुल दो दवा दुकानें होंगी. एक दवा दुकान इमरजेंसी और एक इमरजेंसी के बाहर रहेंगी. ताकि, गंभीर और आम मरीज आसानी से दवाएं खरीद सकें. दवा सिर्फ आइजीआइएमएस के मरीजों को ही दिया जायेगा.
ओपन हार्ट सर्जरी
आइजीआइएमएस ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने जा रही है. इसके लिए आइसीयू का निर्माण हो रहा है. साथ ही संबंधित उपकरण भी अस्पताल प्रशासन की ओर से लाये जा चुके हैं. इसके अलावा ह्दय में वॉल्ब लगाने संबंधित सर्जरी भी अस्पताल प्रशासन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 21 दिनों का टारगेट अस्पताल प्रशासन ने दिया है. फिलहाल यह सर्जरी नहीं होने से मरीजों को प्राइवेट या फिर प्रदेश से बाहर के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जबकि यहां मार्केट रेट से 40 प्रतिशत लागत में ही सर्जरी होगी.
पहले शुरू होगा इमरजेंसी वार्ड
मरीजों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अगले महीने से तीन नयी सुविधाएं शुरू करने जा रही है. सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड शुरू होगा. इसके बाद मरीजों को कम कीमत में दवाएं व ओपन हार्ट सर्जरी आदि की सुविधा मिलेगी़ इससे मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
डॉ मनीष मंडल, अपर चिकित्सा अधिकारी, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें