17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस रह गयी वाहन जांच में बाइकर्स गैंग ने छीन लिया बैग

पटना : वाहनों की चेकिंग में बदलाव कर अपराधियों के गैंग पर नकेल कसने के दावे के दूसरे ही दिन हवा निकल गयी. बाइकर्स गैंग पर पुलिस का काबू नहीं है. गैंग का आतंक कुछ इस तरह से हावी है कि राजधानी की सड़कों पर जब चाहे, जहां चाहे हाथ साफ कर दे रहे हैं. […]

पटना : वाहनों की चेकिंग में बदलाव कर अपराधियों के गैंग पर नकेल कसने के दावे के दूसरे ही दिन हवा निकल गयी. बाइकर्स गैंग पर पुलिस का काबू नहीं है. गैंग का आतंक कुछ इस तरह से हावी है कि राजधानी की सड़कों पर जब चाहे, जहां चाहे हाथ साफ कर दे रहे हैं. मंगलवार को मौर्या होटल के सामने दिनदहाड़े एमिटी क्लासेज की छात्रा चांदनी से बैग छीन लिया गया. बैग में 25 हजार का मोबाइल फोन, पांच हजार कैश और दो क्रेडिट कार्ड थे. घटना तब हुई, जब छात्रा गांधी मैदान के लिए ऑटो से जा रही थी. वह ऑटो में किनारे बैठी थी. इस दौरान पीछे से आये अपराधियों ने उसका बैग उड़ा लिया.
बाकरगंज के रहनेवाले जितेंद्र कुमार की पुत्री चांदनी डाकबंगला के पास एमिटी क्लासेज में पढ़ती है. दोपहर में वह ऑटो से गांधी मैदान जा रही थी. तभी यामहा बाइक से आये गैंग के दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. छात्रा ने शोर मचाया, तब तक लुटेरे फरार हो गये. छात्रा ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराया है.
दिखाये गये वीडियो फुटेज, सहमी है छात्रा
घटना के संबंध में गांधी मैदान थाने के एसआइ गोपाल जी ने छात्रा से पूछताछ की है और उसको मौर्या होटल के पास लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाये गये हैं. प्रयास चल रहा है कि गैंग के सदस्य पहचान में आ जाये. अगर बाइक का नंबर भी मिल गया, तो उन्हें पकड़ने में आसानी होगी. वहीं इस घटना से छात्रा पूरी तरह से दहशत में है. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
केवल राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है पुलिस
बैग छीनने की यह घटना तब हुई, जब थाने की पुलिस को संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान के तौर पर लगाया गया है. यहां तक कि बाइकर्स गैंग के नाम और उसमें शामिल अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी है. लेकिन, पुलिस वाहनों की चेकिंग के नाम पर राजस्व को बढ़ाने में ही लगी हुई है. पुलिस लगातार हेलमेट चेक करने में लगी हुई है. इसका फायदा उठा कर लुटेरे घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है.
बोरिंग रोड में भी हो चुकी है घटना
ऑटो में किनारे बैठ कर यात्रा के दौरान छिनतई की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले बोरिंग रोड में भी इस तरह की वारदात हो चुकी है. बीते माह बीमेंस कॉलेज के पीछे मेन सड़क पर बाइकर्स गैंग ने एक महिला का बैग छीन लिया था. महिला भी ऑटो से सफर कर रही थी और किनारे बैठी थी. इसके अलावा फ्रेजर रोड में भी घटना हुई थी. लेकिन किसी मामले में पुलिस गैंग के सदस्यों को नहीं पकड़ पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें