Advertisement
मांगों को लेकर एम्स के दो सौ छात्र बैठे धरने पर
पटना : फ्रेक्चर हड्डी क्या जुड़ेगा, जो इन जर्जर सड़क से आयेगा, उनकी हालत और खराब हो जायेगी. बालू, सरिया का ढेर है, अस्पताल बनने में देर है. इस तरह के नारों के साथ पटना एम्स के छात्र सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार को स्थापना दिवस समारोह में हुए हंगामे के बाद […]
पटना : फ्रेक्चर हड्डी क्या जुड़ेगा, जो इन जर्जर सड़क से आयेगा, उनकी हालत और खराब हो जायेगी. बालू, सरिया का ढेर है, अस्पताल बनने में देर है. इस तरह के नारों के साथ पटना एम्स के छात्र सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार को स्थापना दिवस समारोह में हुए हंगामे के बाद मंगलवार को एक बार फिर छात्र धरना-प्रदर्शन पर उतर आये. मंगलवार को एम्स के प्रशासनिक भवन के सामने 200 एमबीबीएस छात्र धरने पर बैठ गये. छात्रों का कहना था कि शहर से एम्स जाने वाले रास्ते की हालत जर्जर है. इसे दुरुस्त करने की मांग वे कर रहे थे. छात्रों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की और परिसर में जुलूस भी निकाला. बाद में छात्रों ने मांगों का ज्ञापन एम्स प्रशासन को सौंपा है.
पीजी कोर्स नहीं हो पा रहा शुरू : छात्रों का कहना है कि संस्थान में मेडिकल शिक्षकों की बहाली नहीं होने के कारण कई विभागों में पीजी कोर्स शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में एमबीबीएस करने के बाद उन्हें किसी अन्य संस्थान में पीजी करने के लिए जाना पड़ता है. अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. खासकर प्रैक्टिल करने में दिक्कत होती है. करीब दो घंटे तक छात्र धरने पर बैठे और क्लास का बहिष्कार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement