35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपार्टमेंटल परीक्षा का इंतजार कर रहे सात लाख छात्र, अभी और होगी देरी

सभी फाॅर्म भरे जायेंगे आॅनलाइन नवंबर तीसरे सप्ताह में होगी परीक्षा, फाॅर्म के लिए मिलेंगे मात्र 15 दिन पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अभी परीक्षार्थियों को इंतजार करना होगा. अक्तूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा फाॅर्म की तिथि निकलने वाली थी, लेकिन अब परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक छात्रों […]

सभी फाॅर्म भरे जायेंगे आॅनलाइन
नवंबर तीसरे सप्ताह में होगी परीक्षा, फाॅर्म के लिए मिलेंगे मात्र 15 दिन
पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अभी परीक्षार्थियों को इंतजार करना होगा. अक्तूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा फाॅर्म की तिथि निकलने वाली थी, लेकिन अब परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक छात्रों को इंतजार करना होगा. अब 20 अक्तूबर के बाद ही परीक्षा फाॅर्म की तिथि निकाली जायेगी. इससे परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ जायेगी. परीक्षा 20 नवंबर के बाद ही लिया जा सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माने तो चूंकि परीक्षा फाॅर्म ऑन लाइन भरा जायेगा, इसलिए परीक्षा फाॅर्म के लिए समय थोड़ा कम दिया जायेगा. छात्रों को फाॅर्म भरने के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा.
इंटर कंपार्टमेंटल के लिए तैयार हो रही है फाइल
इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा पहली बार ली जा रही है. इस कारण इसकी तैयारी समिति को अलग से करनी पड़ रही है. इंटर कंपार्टमेंटल के लिए अलग से फाइल बनाये गये हैं. अभी तक इंटरमिडिएट में कंपार्टमेंटल के एग्जाम नहीं लिये जाते थे. जो छात्र एक विषय में फेल है, वही कंपार्टमेंटल एग्जाम दे पायेंगे. ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटर को मिला कर कुल सात लाख परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल होंगे.
एजेंसी का चुनाव और कार्य प्रारंभ 20 के बाद
बिहार बोर्ड ने प्री एग्जाम और पोस्ट एग्जाम के लिए सॉफ्टवेयर बना रहा है. वहीं, उत्तर पुस्तिका पर कोडिंग पहली बार किया जायेगा. इन दाेनों ही कामों को करने के लिए एजेंसी का चुनाव करना है. एजेंसी का चुनाव और उन्हें काम सौंपने की प्रक्रिया 15 से 19 अक्तूबर तक चलेगी. इसके बाद एजेंसी संबंधित कामों का साॅफ्टवेयर बनायेगा. इसके बाद ही परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. समिति के अनुसार एजेंसी के साथ सारा डील होने के बाद ही परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी.
टीइटी में भी होगी देरी
6ठी से लेकर 12वीं तक के लिए ली जानेवाली टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा में भी देरी हो सकती है. अभी तक यह परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में लिये जाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन, टीइटी परीक्षा संबंधित सारे कामों को एजेंसी से ही करवाया जाना है और एजेंसी चुनने का काम अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक होगा. इस कारण अब टीइटी और एसटीइटी की परीक्ष भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है.
पटना : मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए आधार नंबर होना चाहिए. आधार नंबर से छात्रों के सर्टिफिकेट और मार्क्स शीट डिजिटल लॉकर से जोड़े जा सकेंगे. पिछले एक सप्ताह से स्कूलों में न तो आधार कार्ड बन रहे हैं और न ही पढ़ाई हो रही है. स्कूलवाले दिन भर आधार कार्ड मशीन लगानेवाली एजेंसी का इंतजार करते हैं और शाम में स्कूल बंद कर घर चले जाते हैं.
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 214 स्कूलों में से मात्र 30 स्कूलों में ही आधार कार्ड बनाने का काम किया गया है.
अक्तूबर से नवंबर तक कई बार स्कूल होंगे बंद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक अक्तूबर तक सभी स्कूलों को आधार कार्ड बनवा लेने का निर्देश दिया था. इससे कंपार्टमेंटल की परीक्षा फाॅर्म में छात्र अपना आधार नंबर डाल पायेंगे. लेकिन, अब यह संभव नहीं लग रहा है. एक लाख 54 हजार 421 छात्रों में से लगभग तीन हजार छात्रों के ही आधार कार्ड बने हैं.
दशहरा की छुट्टी सात से 12 अक्तूबर तक स्कूलों में रहेगी. दीपावली में भी हफ्ते भर तक स्कूल बंद रहेंगे. अक्तूबर में ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के फाॅर्म भराये जायेंगे. इसलिए समय पर परीक्षा कराने पर भी संदेह उत्पन्न हो गया है.
दिसंबर में 20 दिनों के लिए स्कूल गुरु पर्व के कारण बंद किये जायेंगे. इसके बाद जनवरी में परीक्षा की तैयारी होगी. साथ ही परीक्षा का दाैर शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें