28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा व तोड़फोड़

बिहटा : बुधवार को बिहटा,नेऊरा स्थित मौलाना आजाद अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2012-16 बीटेक के प्रथम सत्र की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गये. रिजल्ट से नाखुश छात्रों ने हंगामा करते हुए महाविद्यालय की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. अचानक हुए इस वारदात से कॉलेज परिसर में दहशत व्याप्त हो गया. सभी […]

बिहटा : बुधवार को बिहटा,नेऊरा स्थित मौलाना आजाद अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2012-16 बीटेक के प्रथम सत्र की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गये. रिजल्ट से नाखुश छात्रों ने हंगामा करते हुए महाविद्यालय की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. अचानक हुए इस वारदात से कॉलेज परिसर में दहशत व्याप्त हो गया. सभी अधिकारी व कर्मचारी कोने में दुबक गये.

बस के शीशे फोड़े

आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय के निदेशक का चैंबर, प्रशासनिक भवन,कॉलेज बस के शीशे आदि तोड़ डाले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गयी और आक्रोशित छात्रों को शांत कराया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि बीटेक के प्रथम सत्र का परीक्षा वर्ष 2013 में मगध विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया था, जिसमें करीब 365 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

तीन फरवरी को उक्त परीक्षा का रिजल्ट कॉलेज में प्रकाशित किया गया, लेकिन उसमें कॉलेज व विश्वविद्यालय की मिलीभगत से करीब 220 छात्रों को प्रमोट व तीन छात्रों को फेल करते हुए प्रथम सत्र में वापसी की गयी.

प्रबंधन ने नहीं सुनी शिकायत

खराब रिजल्ट आने की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से करने पर उलटे धमकी दी गयी. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की छात्राओं के साथ र्दुव्‍यवहार भी किया गया. वहीं , अभियंत्रण महाविद्यालय के निदेशक प्रो एफ अंसारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि छात्रों की परीक्षा मगध विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी थी व रिजल्ट भी वहीं से प्रकाशित किया गया है. बच्चों की शिकायत हमें मिली है. परीक्षा की कॉपी की दुबारा जांच मगध विश्वविद्यालय से करवा कर बहुत जल्द ही इनकी शिकायत को दूर कर दिया जायेगा. वहीं, छात्राओं के साथ र्दुव्‍यवहार के आरोप को उन्होंने गलत बताया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें