21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर को जदयू पंचायतों में निकालेगा प्रभात फेरी

जदयू नेता-कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार ने दिया टास्क 16-17 अक्तूबर को राजगीर में सम्मेलन, कार्यकर्ताओं के लिए जारी होगी गाइडलाइन पटना : राज्य के सभी पंचायत और वार्ड में दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जदयू की ओर से शराबबंदी के पक्ष में प्रभात फेरी निकाली जायेगी […]

जदयू नेता-कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार ने दिया टास्क
16-17 अक्तूबर को राजगीर में सम्मेलन, कार्यकर्ताओं के लिए जारी होगी गाइडलाइन
पटना : राज्य के सभी पंचायत और वार्ड में दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जदयू की ओर से शराबबंदी के पक्ष में प्रभात फेरी निकाली जायेगी और उसके बाद संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा.
इसका टास्क पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत-वार्ड स्तर के नवनिर्वाचित नेता-कार्यकर्ताओं को दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि गांव के लोगों को मोबलाइज किया जाये. उन्हें शराबबंदी के फायदे बताये जायेंगे और कोई भी गड़बड़ करने की कोशिश करे या दांये-बाये करे तो उससे लोगों को सचेत रहने को कहा जाये.
क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. इस नारे को गांव-गांव में कहें. पूरे गांव-नगर वासियों को इससे सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि 16-17 अक्तूबर को राजगीर में पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए अलग से गाइडलाइन, योजनाओं का टारगेट भी फिक्स किया जायेगा. नीतीश कुमार ने पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को निर्देश दिया कि प्रदेश में चले सदस्यता अभियान में 1,41,398 सक्रिय सदस्य और करीब 40 लाख सदस्य बनाये गये हैं.
सक्रिय सदस्यों के लिए शिविर का आयोजन किया जाये और उन्हें ओरियेंटेशन प्रोग्राम के जरिये सरकार के काम, सात निश्चय, लोक शिकायत निवारण कानून, शराबबंदी कानून समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाये. उन्होंने साफ किया कि पहले 80 हजार बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी से सीधे रूप से जुड़े हुए थे. वहीं जो भी सक्रिय सदस्य हैं वे सीधे रूप से पार्टी से संवाद करेंगे और फिडबैक देंगे, ताकि निचले स्तर पर क्या समस्या है उससे पार्टी अवगत हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किये गये प्रचार अभियान पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग नकली माहौल बनाने में माहिर होते हैं. उनसे सावधान रहना होगा.
वशिष्ठ बने प्रदेश अध्यक्ष, मिली जिम्मेदारी : वशिष्ठ नारायण सिंह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बन गये. रवींद्र भवन में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद् की बैठक में राज्य संगठन के चुनाव पर मुहर लगायी गयी और उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गयी.
बैठक में जदयू के राज्य परिषद् के सदस्यों के मनोनयन के लिए जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन प्रसाद ने वशिष्ठ नारायण सिंह को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सांसद रामनाथ ठाकुर ने समर्थन किया. वहीं, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए जदयू प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा. इसे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने समर्थन किया.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे समर्थक कम बोलते हैं. उन्हें समाज नोटिस नहीं लेता है. लोग उन्हें टेकेन फोर ग्रांटेड समझ लेते हैं कि वे उनके प्रभाव में आ जायेंगे. ऐसे अभिवंचित तबका जो मौन रहता है उन्हें मुखर करें. लोकतंत्र बोली से चलती है, गोली से नहीं चलती है. जो नहीं बोलते हैं उन्हें लोग अहमियत नहीं देते हैं. वैसे लोग शराबबंदी से जो फायदा हुआ उसी पर बोलें. उनकी आवाज ही मार्गदर्शन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें