35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने दिया धरना

मनेर : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने धरना देते हुए अामरण अनशन किया. माले नेता सुधीर कुमार ने कहा कि दियारे के किसानों के साथ सरकार का रवैया अच्छा नहीं है. बाढ पीडि़तों को सरकार की ओर से जान-माल की क्षति-पूर्ति नहीं की गयी है. इसके अलावे महावीर […]

मनेर : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने धरना देते हुए अामरण अनशन किया. माले नेता सुधीर कुमार ने कहा कि दियारे के किसानों के साथ सरकार का रवैया अच्छा नहीं है. बाढ पीडि़तों को सरकार की ओर से जान-माल की क्षति-पूर्ति नहीं की गयी है. इसके अलावे महावीर टोले में हो रहे लगातार कटाव को राज्य सरकार नजरअंदाज कर रही है. कटाव से महावीर टोले की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गांव के उपर खतरा मंडराने लगा है. गांव को बचाने के लिए सिर्फ बोल्डर पीचिंग ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी दिया जाये. सभी सरकारी नलकूपों से सिंचाई की व्यवस्था की जाये. तमाम मांगों को लेकर माकपा नेता कामरेड नौमी पासवान अामरण अनशन पर बैठ गये है. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता ब्रजमोहन सिंह ने किया. मौके पर किसान वीरेंद्र कुमार, मोहन प्रसाद, शंभुनाथ, अमरनाथ कुमार, अजय समेत अनेक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें