Advertisement
सरकार बनायेगी हर घर शौचालय : मंत्री
पटना : स्वच्छता और शौचालय की जरूरत हर किसी को होती है. यदि ऐसे में धर्मगुरु भी स्वच्छता की वकालत करते हैं तो यह काफी अच्छा होगा. बिहार सरकार भी इस दिशा में पूरे लगन से काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर में शौचालय रहे और हम उसके लिए […]
पटना : स्वच्छता और शौचालय की जरूरत हर किसी को होती है. यदि ऐसे में धर्मगुरु भी स्वच्छता की वकालत करते हैं तो यह काफी अच्छा होगा. बिहार सरकार भी इस दिशा में पूरे लगन से काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर में शौचालय रहे और हम उसके लिए लगातार काम कर रहे हैं. ये बातें पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहीं.
उन्होंने सोमवार को विश्वास संस्था के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता में धर्म गुरुओं की भूमिका विषय पर अायोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि संस्था को ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण इलाके में भी करने चाहिए, जहां ज्यादा बड़ा वर्ग इसका लाभ उठा सकता है.
उन्होंने कहा कि शहरों में भी चरणबद्ध ढंग से काम करने की आवश्यकता है, क्योंकि पटना को ही लें तो यहां बेली रोड और डाकबंगला चौराहा ही नहीं बल्कि मंदिरी और मीठापुर सब्जी मंडी जैसे इलाके भी हैं. वहां पर स्वच्छता का अभियान चलाने की जरूरत है. मौके पर भारत साधु समाज के स्वामी हरिनारायणानंद, इमारत ए शरिया के शोहराब अली, गायत्री परिवार के दूधेश्वर जी, आर्ट ऑफ लीविंग की प्रज्ञा अग्रवाल, डॉ शकील अहमद काशमी, डॉ एलबी सिंह, सिस्टर रोशितो, डॉ राजकुमार पांडे आदि मौजूद थे. संचालन राज्य समन्वयक राम शंकर शर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement