पटना के डीटीओ का तबादला
पटना : पटना जिला के डीटीओ सुरेंद्र झा समेत नौ जिला परिवहन पदाधिकारी का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिप्रसे के 62 अघिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिसमें पटना के डीटीओ सुरेंद्र झा को उपनिदेशक, भविष्य निधि निदेशालाय, जमुई के डीटीओ मुकेश दत्त शर्मा को उप निदेशक, खाद्य पूर्णिया प्रमंडल, समस्तीपुर के डीटीओ अरुण कुमार को अपर समाहर्ता, सारण व रोहतास के डीटीओ जय कुमार द्विवेदी को अपर समाहर्ता के पद पर सीतामढ़ी में तबादला किया गया है. सारण के डीटीओ श्याम किशोर को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के सचिव, भोजपुर के डीटीओ आशुतोष कुमार को पटना में अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य, सुपौल के डीटीअो विनय कुमार को दरभंगा प्रमंडल में अायुक्त के सचिव, गया के डीटीओ राजेश चौधरी को पटना में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, बांका के डीटीओ मुकेश प्रसाद को राजस्व पर्षद में उप सचिव के पद पर तैनाती हुई है.
औरंगाबाद के जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह को औरंगाबाद में अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंगनाथ चौधरी को मुजफ्फरपुर का अपर समाहर्ता, समस्तीपुर के निदेशक, लेखा प्रशासन व स्वनियोजन कृत्यानंद सिंह को पटना प्रमंडल के आयुक्त के सचिव, मुंगेर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार झा को सुपौल का अपर समाहर्ता, शिवहर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार सिन्हा को गया का अपर समाहर्ता, नवादा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा को सहरसा का अपर समाहर्ता और खगड़िया के जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुर्गानंद झा को मधुबनी का अपर समाहर्ता नियुक्त किया गया है.
वहीं भागलुपर के विशेष भू अर्जन पदाधिकारी अमर नाथ साहा को भागलपुर प्रमंडल में उप निदेशक, खाद्य, पटना के उप अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार को पटना में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, भू अभिलेख एवं परिमाप सुशील कुमार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में संयुक्त आयुक्त सह सचिव और सुपौल के अपर समाहर्ता अरुण कुमार को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती हुई है. एक अन्य अधिसूचना में उप सचिव स्तर के 40 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें सीतामढ़ी के वरीय उप समाहर्ता मंजूर अली को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के लिए सेवा
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपा गया.
सहरसा के वरीय उप समाहर्ता भीम प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव, भोजपुर के वरीय उप समाहर्ता नैयर एकबाल को बीपीएससी में उप सचिव, जहानाबाद के जिला पंचायत पदाधिकारी रविभूषण को बीपीएसी में उप सचिव, सीतामढ़ी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपा गया. नवादा के वरीय उप समाहर्ता वीणा प्रसाद और गोपालगंज जिला के चैनपट्टी के करारोपन पदाधिकारी प्रभात कुमार को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सेवा सौंपा गया. मोकामा नगर पर्षद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी डा बच्चानंद सिंह को जिला भू अर्जन पदाधिकारी पद पर तैनाती के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में.
मधुबनी के वरीय उप समाहर्ता नरेश झा को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, पटना के वरीय उप समाहर्ता रजनीकांत को निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, पूर्णिया के वरीय उप समहर्ता अजय कुमार ठाकुर को डीटीओ पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, अरवल के वरीय उपसमाहर्ता नसीब लाल दास को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में. पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद को डीएसओ के पद पर तैनाती के लिए सेवा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में, बक्सर के वरीय उपसमाहर्ता नासिर हुसैन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उप सचिव, बक्सर के जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में. वैशाली के जिला पंचायत राज पदाधिकारी अालोक कुमार को डीटीओ के पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, समस्तीपुर के जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरविंद कुमार को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, कटिहार के वरीय उपसमाहर्ता डा मनोज कुमार झा को बीपीएससी में उप सचिव और मधुबनी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी तारिक इकबाल को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, अररिया के जिला उद्याेग पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में,
मधुबनी के वरीय उप समाहर्ता बृज बिहारी भगत को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेव ग्रामीण विकास विभाग मे, भागलपुर के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम को डीटीओ के पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, सुपौल के जिला पंचायत राज पदाधिकारी विश्वजीत हैनरी को को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, गया के जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनेाद कुमार सिंह काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, पटना के वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार को उप अनुभाजन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के लिए सेवा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में, पूर्वी चंपारण के वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार को स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव, पश्चिम चंपारण के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वारिश खान को बिहार कर्मचारी चयन आयोग में उप सचिव, बांका के वरीय उप समाहर्ता डा संजय कुमार को काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी को आइसीडीएस निदेशालय में प्रोक्योरमैंट ऑफिसर, मुंगेर के वरीय उप समाहर्ता प्रतिभा कुमारी को काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, बांका के जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार को काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, गया के वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार पांडेय को काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में, पटना के जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रीतिश्वर प्रसाद को डीटीओ के पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, भरत भूषण प्रसाद को डीटीओ पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, उप निदेशक ऊर्दू खर्शीद आलम अंसारी को डीटीओ पद पर तैनाती के लिए सेवा परिवहन विभाग में, सर्वेक्षण कार्यालय में सहायक निदेशक मीना कुमारी को कला एवं संस्कृति विभाग में उप सचिव और राजस्व पर्षद में उप सचिव नवीन कुमार सिंह को काे निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर तैनाती के लिए सेवा ग्रामीण विकास विभाग में भेजा गया है.