Advertisement
भितिहरवा में आज युवा जदयू की पदयात्रा होगी खत्म
पटना : पश्चिम चंपारण के भितिहरवा में सोमवार को युवा जदयू की टीम की पदयात्रा पूरी होगी. रविवार को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा व उपाध्यक्ष अोम प्रकाश सिंह सेतु के नेतृत्व में युवा जदयू की टीम नरकटियागंज पहुंची और पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो के आवास पर रात्रि विश्राम किया. युवा जदयू की […]
पटना : पश्चिम चंपारण के भितिहरवा में सोमवार को युवा जदयू की टीम की पदयात्रा पूरी होगी. रविवार को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा व उपाध्यक्ष अोम प्रकाश सिंह सेतु के नेतृत्व में युवा जदयू की टीम नरकटियागंज पहुंची और पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो के आवास पर रात्रि विश्राम किया. युवा जदयू की टीम 15 सितंबर को पटना के गांधी मैदान से शराब मुक्त समाज और संघ मुक्त भारत के नारे के साथ पद यात्रा पर निकली थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. यह दल वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण होते हुए पश्चिमी चंपारण पहुंची है. सोमवार की शाम तक यह दल भितिहरवा आश्रम पहुंच जायेगा और मंगलवार को गौनाहा प्रखंड कार्यालय के मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा.
इसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और सांसद आरसीपी सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. युवा जदयू के जत्थे में उपाध्यक्ष विशन सिंह बिट्टू, इंजीनियर राघव धर्मेंद्र सिंह, प्रभात झा, अविनाश कुमार, मनीष सिन्हा, जितेंद्र साइं, विनय यादव, जीवन कुमार, संजीव झा, राजीव रावत, विपिन पटेल, सनी कुमार समेत अन्य युवा नेता मौजूद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement