Advertisement
रिश्वत के आरोपित दारोगा ने किया कोर्ट में सरेंडर
पटना : रिश्वत मांगने के आरोपित पत्रकार नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उस पर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मनीष कुमार ने अपाचे बाइक को छोड़ने व केस मैनेज करने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया. यह मामला एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा और उन्होंने […]
पटना : रिश्वत मांगने के आरोपित पत्रकार नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उस पर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव मनीष कुमार ने अपाचे बाइक को छोड़ने व केस मैनेज करने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया. यह मामला एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा और उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी वंदना से पूरे मामले की जांच करायी.
जांच में मामला सत्य पाया गया. डीएसपी वंदना ने जब दारोगा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया, तो वह गिरफ्तारी के भय से थाना छोड़ कर भाग गया. हालांकि दारोगा के एजेंट विमलेश को पुलिस ने पकड़ लिया. मामला आठ मार्च का है. घटना के दिन ही एसएसपी ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए दारोगा विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement