एएसआइ हत्याकांड. बाढ़, नालंदा समेत कई स्थानों पर छापेमारी जारी , पांच हिरासत में
Advertisement
हथियार लूट गैंग ने की एएसआइ की हत्या
एएसआइ हत्याकांड. बाढ़, नालंदा समेत कई स्थानों पर छापेमारी जारी , पांच हिरासत में मृत एएसआइ रामराज चौधरी का फाइल फोटो. एसएसपी ने की तीन घंटे की मैराथन बैठक तेज- तर्रार थानेदारों व डीएसपी के साथ मनु महाराज ने की बैठक पटना : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या की घटना ने पुलिस महकमे में खलबली […]
मृत एएसआइ रामराज चौधरी का फाइल फोटो.
एसएसपी ने की तीन घंटे की मैराथन बैठक
तेज- तर्रार थानेदारों व डीएसपी के साथ मनु महाराज ने की बैठक
पटना : एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या की घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. हत्या के चौबीस घंटे के भीतर बाढ़, नालंदा में कई स्थानों पर एसआइटी ने छापेमारी कर पांच लोगाें काे हिरासत में लिया है. पटना के रंगदारी सेल में उनसे दिनभर पूछताछ की गयी लेकिन पुलिस के हाथ सटीक सूचना नहीं लगी है. इधर, एसआइटी प्रभारी मनु महाराज ने दिन में दो बजे के बाद मैराथन बैठक की. इसमें सभी एसपी, डीएसपी और तेजतर्रार थानेदार शामिल हुए. देर शाम तक चली बैठक के बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की योजना बनायी गयी है.
देर रात कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. दारोगा रामराज चौधरी की हत्या के पीछे क्या वजह है, इसकी जांच जारी है. पुलिस का अनुसंधान अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है लेकिन एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि हत्या के पीछे हथियार लूट गैंग का हाथ हो सकता है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है.
पटना, नालंदा में शार्प शूटरों की तैयारी हो रही सूची
फतुहा, बाढ़, मोकामा और नालंदा के इलाके में सक्रिय अपराधी गैंग पर पुलिस की नजर है. खास कर शार्प शूटर तलाशे जा रहे हैं. कितने कांट्रेक्ट किलर हाल के दिनों में जेल से छूटे हैं, कौन जेल में है, इनकी सूची बनायी जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से खंगाल रही है. जहां एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है, वहीं डीआइजी शालिन लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
एफएसएल ने घटनास्थल से उठाया जांच सैंपल
एएसआइ राम राज चौधरी की हत्या के बाद शनिवार की रात में ही पटना पुलिस की एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी थी लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सैंपल नहीं लिया गया. रविवार की सुबह पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एफएसएल टीम ने जांच सैंपल लिया है.
क्या है मामला
नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाने में तैनात एएसआइ रामराज चौधरी की शनिवार को दिनदहाड़े फतुहा में फोरलेन आेवरब्रिज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उन्हें दो गोली मारी गयी है, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. अपराधियों ने उनका सर्विस रिवाल्वर भी लूट लिया. घटना को तब अंजाम दिया गया जब वह छुट्टी लेकर अपने घर कटिहार जिले के मनिहारी जा रहे थे.
नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement