Advertisement
घूस लेते कदमकुआं के दारोगा गजेंद्र वीडियो में कैद
पटना: कदमकुआं थाने में तैनात दारोगा गजेंद्र सिंह का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है. वह कंकड़बाग में एक जूस की दुकान पर अपहरण केस के आरोपित से पैसा लेते वीडियो में दिख रहे हैं. यह वीडियो व बातचीत की सीडी कैसेट पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज को सौंपी और पूरी कहानी बतायी. […]
पटना: कदमकुआं थाने में तैनात दारोगा गजेंद्र सिंह का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है. वह कंकड़बाग में एक जूस की दुकान पर अपहरण केस के आरोपित से पैसा लेते वीडियो में दिख रहे हैं. यह वीडियो व बातचीत की सीडी कैसेट पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज को सौंपी और पूरी कहानी बतायी. इस पर एसएसपी ने थानेदार गुलाम सरवर को तलब किया. पूछताछ के बाद पीड़ित के आवेदन पर पीसी एक्ट के तहत दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
साथ ही एसएसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. दरअसल कदमकुआं थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में नरेश कुमार दुकान चलाते हैं. पूर्व परिचित और वैशाली जिले के ही रहने के कारण दारोगा गजेंद्र सिंह और नरेश से अच्छी जान-पहचान थी. कुछ माह पूर्व उसकी दुकान पर गजेंद्र सिंह पहुंचे थे. उन्होंने कुछ उधार सामान मांगा था. इस दौरान नरेश ने उधार देने से मना कर दिया था. इसी बात से दारोगा नाराज हो गये थे. तभी से वह नरेश को फंसाने में लगा था.
थानेदार से पूछताछ के बाद मामला हुआ दर्ज
इस बीच चांदमारी रोड की रहनेवाली एक युवती गायब हो गयी. इस पर उसके पिता ने गया के रहनेवाले सोनू, विक्रम और पटना के रहनेवाले नरेश, उसकी पत्नी और बेटे अमित के खिलाफ रेप, अपहरण व हत्या का केस दर्ज कराया. इसी मामले में कदमकुआं पुलिस ने पहले नरेश को थाने लाया और फिर उसके बेटे अमित को भी. बाद में अमित को जेल भेज दिया गया, जबकि उसके पिता को छोड़ने के नाम पर 5 हजार रुपये दारोगा गजेंद्र सिंह की ओर से लिया गया. उसे पीअार बांड पर छोड़ दिया गया. अगले दिन फिर उसे बुलाया गया. फिर उससे चार
हजार रुपये लिये और फिर पीआर बांड पर छोड़ा गया. इसके बाद भी दारोगा नहीं माना और उससे पचास हजार रुपये की मांग करने लगा. इस पर नरेश ने उसे कंकड़बाग बुलाया और 20 हजार रुपये घूस देने के दौरान उसका वीडियो बना लिया. इसी वीडियो को उसने शनिवार को
एसएसपी के सामने प्रस्तुत किया. एसएसपी ने थानेदार को तलब किया और पूछताछ के बाद नरेश के आवेदन पर एफआइआर दर्ज करने का
आदेश दिया. कदमकुआं पुलिस ने इस मामले में दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement