सभी घायलों काे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सभी को पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद किश्तीपुर में सड़क किनारे खड़े दर्जनों ट्रकचालक पुलिस के पहुंचने से पहले अपने-अपने ट्रक लेकर फरार हो गये . बाद में मौके पर पहुंची पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गयी . पुलिस ट्रक का पता करने में जुट गयी है .
Advertisement
घटना: धनरूआ में कार व ट्रक में टक्कर, दो की मौत, दो जख्मी अलग-अलग हादसे में तीन मरे
मसौढ़ी: पटना-गया मुख्य सड़क के धनरूआ के किश्तीपुर के पास शनिवार की अहले सुबह गया की ओर से पटना जा रही कारचालक के संतुलन खो देने से कार ने सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी .टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गये. हादसे में कारचालक समेत […]
मसौढ़ी: पटना-गया मुख्य सड़क के धनरूआ के किश्तीपुर के पास शनिवार की अहले सुबह गया की ओर से पटना जा रही कारचालक के संतुलन खो देने से कार ने सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी .टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गये. हादसे में कारचालक समेत कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बोधगया से कार में सवार होकर तीन युवक जा रहे थे पटना : जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह बोधगया से एक कार में सवार होकर तीन युवक पटना जा रहे थे .इसी बीच धनरूआ के किश्तीपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे चालक समेत चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये . बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के चालक सह बोधगया निवासी बिष्णु चौधरी के पुत्र शत्रुघ्न चौधरी (29 ),उसमें सवार बोधगया के मुबारकपुर निवासी चंदन कुमार (21 ), बोधगया के ही राजापुर निवासी भूषण कुमार (28 ) एवं गोह निवासी बिजेंद्र कुमार (30) को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया . इधर, थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान कार का चालक शत्रुघ्न व बिजेंद्र की मौत हो गयी , जबकि जख्मी भूषण की स्थिति भी नाजुक बनी हुई थी .
विजेंद्र व भूषण पटना जा रहे थे परीक्षा देने : कार में सवार तीसरे जख्मी बोधगया के मुबारकपुर निवासी चंदन कुमार ने अस्पताल में बताया कि बिजेन्द्र कुमार रिश्ते में मामा है . विजेंद्र व भूषण का पटना में सुबह सात बजे से परीक्षा थी . उसी में वे लोग जा रहे थे कि हादसा हो गया . उसने बताया कि पहले से कई ट्रक सड़क किनारे लगे थे. उक्त जगह सड़क घुमावदार रहने के कारण कार ट्रक से टकरा गयी .
किश्तीपुर के पास अक्सर घटती है घटना : पटना -गया सडक के किश्तीपुर गांव के पास सड़क घुमावदार होने की वजह से अक्सर वहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ऊपर से प्रतिदिन सड़क किनारे ग्रमीणों की ओर दर्जनों ट्रक खड़ा कर छोड़ दिया जाता है . सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे रहता है. इससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती, इसके पहले सभी ट्रक को वहां से लेकर फरार हो चुके थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement