Advertisement
पांच निजी विश्वविद्यालयों को जल्द मिलेगी हरी झंडी
पटना : राज्य में पांच और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को अगले महीने तक हरी झंडी मिल जायेगी. शिक्षा विभाग ने एक साथ पांचों प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जमीन पर उतारने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अब इसे कैबिनेट के पास भेजा जायेगा. कैबिनेट की अगली बैठक या फिर अक्तूबर में कैबिनेट की मंजूरी मिल जाने […]
पटना : राज्य में पांच और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को अगले महीने तक हरी झंडी मिल जायेगी. शिक्षा विभाग ने एक साथ पांचों प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जमीन पर उतारने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अब इसे कैबिनेट के पास भेजा जायेगा. कैबिनेट की अगली बैठक या फिर अक्तूबर में कैबिनेट की मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है.
इन विश्वविद्यालयों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत वोकेशनल व सामान्य कोर्स की भी पढ़ाई होगी. इन संस्थाओं ने विश्वविद्यालय खोलने के लिए 2014 में ही राज्य सरकार को आवेदन किया था. साथ ही सभी ने 10 लाख रुपये भी आवेदन के साथ जमा किये थे. उन प्रस्तावों को शिक्षा विभाग की ओर से गठित कमेटी ने जांच की और अपनी रिपोर्ट दी थी. कुछ विश्वविद्यालयों की जांच रिपोर्ट 2015 में ही आ गयी थी. शिक्षा विभाग एक साथ पांच विश्वविद्यालयों के प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर कराना चाह रहा है. विभाग के सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की मंजूरी के बाद पांच निजी विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया एक साथ की जायेगी. सभी से जमीन का क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी ले लिया गया है.
राज्य सरकार ने बिहटा में अमिटी विश्वविद्यालय खोलने के लिए 2014 में ही मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में जमीन अधीग्रहण की समस्या आ गयी, जिससे दो साल बाद भी अब तक कुछ काम शुरू नहीं हो सका है. शिक्षा विभाग इस बार ठोक-बजा कर काम करना चाह रहा है, ताकि राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद विवि निर्माण की कार्रवाई शुरू हो सके
यहां खुलेंगे ये विवि
वैशाली सीवी रमण विश्वविद्यालय
मुजफ्फरपुर जागेश्वरी मेमोरियल विवि
मधुबनी संदीप यूनिवर्सिटी
कटिहार अत करीम यूनिवर्सिटी
नालंदा केके यूनिवर्सिटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement