Advertisement
40 करोड़ से विकसित हो रहा पटना साहिब स्टेशन
पटना : पटना साहिब स्टेशन को 40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. ताकि, प्रकाशोत्सव के दौरान आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. साहिब स्टेशन पर प्रथम तल्ले का काम पूरा कर लिया गया है और दूसरे तल्ले का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही […]
पटना : पटना साहिब स्टेशन को 40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. ताकि, प्रकाशोत्सव के दौरान आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. साहिब स्टेशन पर प्रथम तल्ले का काम पूरा कर लिया गया है और दूसरे तल्ले का निर्माण कार्य चल रहा है.
साथ ही स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया जा रहा हैं. ताकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने के बावजूद प्लेटफॉर्म पर किसी को परेशानी नहीं हो सके. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा ने शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि दीघा-पटना घाट तक लगातार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कराया जायेगा. साथ ही पटना साहिब स्टेशन व पटना घाट ट्रैक के लिंकिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.
स्वच्छता अभियान में लगाये गये थे 164 अधिकारी : रेलवे स्वच्छता अभियान में रेल मंडल के 164 अधिकारियों की तैनाती की गयी, जो 97 ट्रेनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान 23 यात्रियों ने अधिकारियों से शिकायत की और रनिंग ट्रेनों से 197 शिकायतें दर्ज की गयी, जो शौचालय व कोच की गंदगी से संबंधित थी. इन शिकायतों को तत्काल निष्पादित किया गया. साथ ही गंदगी फैलानेवाले यात्रियों से 60 हजार रुपये जुर्माने भी वसूले गये. रेलवे स्वच्छता अभियान के दौरान 952 यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया हैं, जिसका अध्ययन किया जा रहा है.
जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी : डीआरएम ने बताया कि रेल स्वच्छता सप्ताह के दौरान आम लोगों को जागरूक भी करना है. इसको लेकर स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान बच्चों के बीच सफाई के विषय पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता भी अायोजित की गयी है.
ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड : पटना साहिब स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर आउटसोर्स किया गया. लेकिन, हमेशा शिकायत मिल रही थी कि स्टेशन की नियमित सफाई नहीं की जा रही है. इसको लेकर जांच की गयी, तो अनियमितता मिली और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया. अब दूसरे ठेकेदार को सफाई का जिम्मा दिया गया है. वहीं, पटना जंकशन पर 50 प्रतिशत ही सफाई मजदूर कार्य कर रहे है. इसकी शिकायत मिली है. कभी भी निरीक्षण कर सफाई कार्य का जायजा लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement