Advertisement
नौबतपुर में सड़क हादसे में गयी वृद्ध की जान
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटी कोपा गांव निवासी वृद्ध का मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.जानकारी के अनुसार छोटी कोपा निवासी कृष्णनंदन सिंह (75वर्ष )शुक्रवार की अहले सुबह घर से लख मोड़ पर जा रहे थे कि कोपा मोड़ के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में उनकी घटनास्थल पर […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटी कोपा गांव निवासी वृद्ध का मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.जानकारी के अनुसार छोटी कोपा निवासी कृष्णनंदन सिंह (75वर्ष )शुक्रवार की अहले सुबह घर से लख मोड़ पर जा रहे थे कि कोपा मोड़ के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया.
हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस बात की जानकारी जब परिजनों और ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने शव के साथ सुबह पांच बजे नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग एनएच -98 को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई. जाम की जानकारी जब स्थानीय थाने को हुई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर सबुह आठ बजे जाम समाप्त कराया़ इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
फतुहा : फतुहा प्रखंड प्रमुख रेखा देवी की सास डुमरी निवासी चंद्रेश्वर प्रसाद यादव की पत्नी चंदेला देवी(60) की मौत सड़क हादसे में शुक्रवार की रात फोर लेन पर सूकुलपुर के पास हो गयी . वह पटना से देर रात अपने घर डुमरी अपने पोता के साथ मोटरसाइकिल से लौट रही थीं तभी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे में घायल पोता सूरज को एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
संदेहास्पद स्थिति में ठेकेदार की मौत : फतुहा. रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे केबिन निशिबुचक गांव के पास से रेलवे यार्ड के मजदूरों ने घायलावस्था में अधेड़ को इलाज के लिए फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
अधेड़ की पहचान झारखंड के महिरामा गोड्डा निवासी नारायण मंडल के पुत्र सुरेंद्र मंडल (40 ) के रूप में की गयी, जो फतुहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पटना आयरन स्टील कंपनी में मजदूरों के ठेकेदारी का काम करता था. सुरेंद्र मंडल रेलवे केबिन के पास किस हालत में और क्यों पहुंचा यह पूरी तरह से संदेहास्पद है. मृतक के भाई ने बताया कि वह किसी काम के लिए बोल कर फैक्टरी से निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement