Advertisement
अल्पसंख्यक को आगे बढ़ाएं बहुसंख्यक
कार्यक्रम. सेमिनार में कई वक्ताओं ने रखी बात, अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले आद्री और यूएनपीएफआइ द्वारा संयुक्त रूप से बिहार में मुसलमानों की स्थिति पर सेमिनार का आयोजन हुआ. पटना : वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी मुसलमान पिछड़ रहे हैं. इनके विकास के लिए सिर्फ प्रतिवेदन […]
कार्यक्रम. सेमिनार में कई वक्ताओं ने रखी बात, अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले
आद्री और यूएनपीएफआइ द्वारा संयुक्त रूप से बिहार में मुसलमानों की स्थिति पर सेमिनार का आयोजन हुआ.
पटना : वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी मुसलमान पिछड़ रहे हैं. इनके विकास के लिए सिर्फ प्रतिवेदन तैयार करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि कार्रवाई करनी होगी. यह बहुसंख्यकों की जिम्मेवारी होनी चाहिए कि विकास में पिछड़ रहे छोटे भाई अल्पसंख्यक को आगे बढ़ायें. वे आद्री और यूएनपीएफआइ द्वारा संयुक्त रूप से बिहार में मुसलमानों की स्थिति पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की स्थिति पर सच्चर, रंगनाथ मिश्र और इससे पहले भी गोपाल सिंह आयोग का रिपाेर्ट आ चुकी है. सभी रिपोर्ट में मुसलमानों की स्थिति बद से बदतर बतायी गयी है, लेकिन उस रिपाेर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. एससी-एसटी, महिला, बीसी, इबीसी के विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा अनिवार्य है, पर यह अल्पसंख्यकों के मामले में नहीं है. केंद्र सरकार के अल्पसंख्यकों के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा भी नहीं होती है. सिद्दीकी ने कहा कि जब मुसलमानों के लिए कुछ किया जाता है, तो उसे वोट के लिए तुष्टीकरण बताया जाता है.
मुसलमानों की स्थिति पर आद्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आद्री द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर कोई अंगुली नहीं उठेगी. कुछ लोगों द्वारा मदरसा के भवन बनने पर उठने वाले सवाल पर कहा कि यह भवन ईद की जकात और दान में मिले बकरों के चमड़े की आमदनी से बनता है न कि अरब देशों के पैसे से.
इसके पूर्व प्रो इम्तियाज अहमद ने कहा कि मुसलमान भी इसी समाज का हिस्सा है. समाज में होने वाले परिवर्तन का मुसलिम पर भी उतना ही असर पड़ता है. अहमद ने कहा कि उदारीकरण की वजह से मुसलमानों के रोजगार में कमी आयी. डा नदीम नूर ने भी सेमिनार को संबाेधित किया. कार्यक्रम में आद्री के सदस्य सचिव डाॅ शैवाल गुप्ता, विधायक अख्तरूल इसलाम शाहीन, भाकपा माले के विधायक महबूब आलम आदि मौजूद थे. इसके पूर्व आद्री के निदेशक डा पीपी घोष ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन डा कथिंका सिन्हा केरकॉफ ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement