27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालखाने से 10 हजार के सामान की हुई थी चोरी

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने के मालखाने में सोने-चांदी के जेवरात और नगद सहित करोड़ों की चोरी को फुलवारी शरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने फर्जी और गलत बताया. उन्होंने बताया की चार कमरे में मालखाने का सामान रखा गया है. मालखाने के एक कमरे से बिजली विभाग द्वारा जब्त तार, मीटर, लोहे की पट्टी और कुछ […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने के मालखाने में सोने-चांदी के जेवरात और नगद सहित करोड़ों की चोरी को फुलवारी शरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने फर्जी और गलत बताया. उन्होंने बताया की चार कमरे में मालखाने का सामान रखा गया है. मालखाने के एक कमरे से बिजली विभाग द्वारा जब्त तार, मीटर, लोहे की पट्टी और कुछ अल्मुनियम के पतले तार जिसकी कीमत लगभग दस हजार के आसपास है की चोरी हुई.
गुरुवार को थानेदार अब्दुल गफ्फार ने अपनी देखरेख में मालखाने के चारों कमरों को खंगाला. थानेदार ने एक दैनिक अख़बार में छपी मालखाने से करोड़ों की चोरी को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा की मालखाने की छानबीन में सोने -चांदी के जेवरात, व रुपये समेत सभी सामान सही सलामत पाए गये . उन्होंने बताया कि थाना परिसर से सटे ही एक कबाड़ी की दुकान में मालखाने की टूटी खिड़की से कबाड़ का लोहा और तार, मीटर आदि चोरी की गयी थी. इस मामले में कबाड़ी मालकिन विधवा मलका तरन्नुम, मो अली, मो अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस थाना परिसर में जहा- तहां बिखरे कबाड़ के सामान को धीरे धीरे चुरा ले जाने में सहयोग करने वाले थाने के कर्मियों की तलाश में गुपचुप तरीके से लगी है. थाने के मालखाने से करोडो की चोरी का मामला सामने आने पर सरकार ने इस मामले की तहकीकात खुफिया विभाग से कराया है. थाने में खुफिया विभाग के एक कर्मी तफशीश के लिए गुरुवार की सुबह पहुंचे और थानेदार से इस मामले में बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें