28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के वक्त तय होगा कौन बनेगा पीएम

संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि महागंठबंधन सूझबूझ से काम कर रहा है. विरोधियों के भटकाने की चाल में हम फंसने वाले नहीं हैं. महागंठबंधन अटूट है. विपक्ष इसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है. रही बात पीएम पद के प्रत्याशी का तो यह चुनाव […]

संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि महागंठबंधन सूझबूझ से काम कर रहा है. विरोधियों के भटकाने की चाल में हम फंसने वाले नहीं हैं. महागंठबंधन अटूट है. विपक्ष इसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
रही बात पीएम पद के प्रत्याशी का तो यह चुनाव के वक्त तय किया जायेगा कि कौन होगा पीएम, लेकिन इतना तय है कि आने वाले समय में वर्तमान प्रधानमंत्री दोबारा पीएम नहीं होंगे. वे राजद प्रदेश कार्यालय में राज्य भर से आये राजद कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन काल में जब आतंकी हमला होता था तो वे कहते थे एक सिर के बदले दस सिर लाओ, लव लेटर भेजना बंद करो, अब वे क्या कर रहें हैं. पीएम अब भी बैठक-बैठक ही कर रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि पीएम देश का नेता होता है. जब पीएम कमजोर होगा ताे देश कैसे सुरक्षित रहेगा? भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को अफवाह मियां बताते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार में किसी नेता को पनपने नहीं देना चाहते हैं. इसलिए ही केंद्रीय मंत्री राहत शिविर में आते थे और दाल-भात खाकर दिल्ली लौट जाते थे. कार्यकर्ता संवाद में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे, भोला यादव, मुंद्रिका सिंह यादव, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, चितरंजन गगन, प्रगति मेहता, प्रमोद सिन्हा, रणविजय साहु समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें