35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

मोकामा : हथिदह रेल थाने की पुलिस ने 24 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बेगूसराय जिला के मटिहानी गांव स्थित नकटी टोला निवासी गोपाल कुमार है. रेल थाना की पुलिस ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान शराब की बरामदगी टाटा -दानापुर एक्सप्रेस से की गयी. […]

मोकामा : हथिदह रेल थाने की पुलिस ने 24 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बेगूसराय जिला के मटिहानी गांव स्थित नकटी टोला निवासी गोपाल कुमार है. रेल थाना की पुलिस ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान शराब की बरामदगी टाटा -दानापुर एक्सप्रेस से की गयी. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
अवैध शराब जब्त, आरोपित फरार : पटना सिटी. मालसलामी थाना की पुलिस ने नंदगोला मुहल्ले में छापेमारी कर नौ बोतल विदेशी शराब व 17 पाउच देसी शराब बरामद की है.
हालांकि , छापेमारी के दरम्यान आरोपित अरुण राय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
12 बोतल शराब जब्त
बिहटा. बुधवार की सुबह बिहटा स्टेशन पर जीआरपी थानाप्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बैग में रखी 12 बोतल विदेशी शराब को जब्त की. वहीं, मौके का फायदा उठा कर शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी की बिहटा स्टेशन पर शराब की खेप उतरनेवाली है. सिपाही संजय कुमार व संतोष कुमार रजक उमेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. स्टेशन पर लावारिस हालत में रखे बैग 12 बोतल पंजाब निर्मित शराब बरामद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें