27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, अगले 24 घंटे कैसा रहेगा बिहार का मौसम

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर-मध्य इलाके के अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्वी इलाके में कई स्थानों तथा दक्षिणी-पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किये जाने के साथ राज्य के बाकी इलाके मुख्य रूप से शुष्क रहे. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के […]

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर-मध्य इलाके के अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्वी इलाके में कई स्थानों तथा दक्षिणी-पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किये जाने के साथ राज्य के बाकी इलाके मुख्य रूप से शुष्क रहे. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों में सामान्य तौर पर आकाश के मेघाच्छादित रहने के साथ पटना और गया में हल्की वर्षा अथवा फुहार पड़ने तथा भागलपुर एवं पूर्णिया जिला में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

अगले 24 घंटे का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर-मध्य इलाके के अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्वी इलाके में कई स्थानों तथा दक्षिणी-पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड किये जाने के साथ राज्य के बाकी इलाके मुख्य रूप से शुष्क रहे. बिहार में उत्तरी इलाके में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा रिकार्ड की गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान मोतिहारी में 24 सेमी, रामनगर और भीमनगर में 11-11 सेमी, चनपटिया में 10 सेमी, त्रिवेणीगंज में 8 सेमी, सोनबरसा में 7 सेमी, बगहा, भोरे और अररिया में 6-6 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी.

जिलों में मौसम की स्थिति

कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक पटना और भागलपुर में नाममात्र बारिश होने के साथ गया और पूर्णिया में क्रमश: 0.3 मिमी और 0.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक गया एवं भागलपुर में नाममात्र तथा पटना एवं पूर्णिया जिला में क्रमश: 0.2 मिमी और 15.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. बिहार के प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 31.4 डिग्री सेल्सियस, 31.8 डिग्री सेल्सियस, 32.4 डिग्री सेल्सियस और 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर पूर्णिया में :94 प्रतिशत: रहा जबकि आज शाम 5.30 बजे आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर पूर्णिया जिला में :90 प्रतिशत: ही रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें