28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा : ओएमआर शीट भरने में गुरुजी फेल

पटना: ओएमआर शीट पर छात्रों की परीक्षा लेनेवाले गुरुजी खुद ही ओएमआर सीट नहीं भर पायें. ओएमआर शीट में कहां पर क्या भरना हैं, यह गुरुजी को समझ में नहीं आया और गलती कर बैठे. गुरुजी की यह गलती शिक्षक दक्षता परीक्षा में पकड़ में आयी है, जिस कॉलम में शिक्षक को अपनी ज्वाइनिंग की […]

पटना: ओएमआर शीट पर छात्रों की परीक्षा लेनेवाले गुरुजी खुद ही ओएमआर सीट नहीं भर पायें. ओएमआर शीट में कहां पर क्या भरना हैं, यह गुरुजी को समझ में नहीं आया और गलती कर बैठे. गुरुजी की यह गलती शिक्षक दक्षता परीक्षा में पकड़ में आयी है, जिस कॉलम में शिक्षक को अपनी ज्वाइनिंग की तिथि लिखनी थी.
वहीं, पर उन्होंने एग्जामिनेशन की तिथि भर दी. सैकड़ों शिक्षकों को अपनी कोटि भी मालूम नहीं है. सामान्य कोटि की जगह आेबीसी और ओबीसी की जगह एसटी कोटि के कॉलम को भर दिया है. शिक्षकों की इन गलतियों के कारण रिजल्ट निकालने में परेशानी आ रही है. अभी तक 276 शिक्षकों की ओर से किये गये गलतियों को पकड़ा गया है. ज्ञात हो कि शिक्षक दक्षता परीक्षा 19 जुलाई को प्रदेश भर में आयोजित की गयी थी. परीक्षा में 29,700 शिक्षक शामिल हुए थे.
आेएमआर का अभ्यास करने को मिले थे 15 दिन
शिक्षकों की ओर से गलत जानकारी देने के कारण रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा है, जिन शिक्षकों ने गलत जानकारी भरी हैं, वो जिस स्कूल में कार्यरत है, वहां से जानकारी ली जा रही है. एससीइआरटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि जाननी जरूरी है. पिछले दक्षता परीक्षा में ओएमआर शीट नहीं भर पाने के कारण आवेदन भरने के समय 15 दिनों तक ओएमआर शीट की कॉपी अभ्यास करने के लिए शिक्षकों को दिया गया था.
फेल किया, तो जायेगी नौकरी
शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल होनेवाले शिक्षकों की नौकरी चली जायेगी. हाइकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों को तीसरी बार शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है, जो शिक्षक तीसरी बार परीक्षा में शामिल हुए हैं और वो पास नहीं कर पायेंगे, तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. ज्ञात हो कि 19 जुलाई को ली गयी परीक्षा में 29,700 शिक्षकों में 2,734 शिक्षक ऐसे थे, जो तीसरी बार दक्षता परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, जो शिक्षक पहली और दूसरी बार दक्षता परीक्षा में शामिल हुए है, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा. मालूम हो कि दक्षता परीक्षा में उन शिक्षकों का लिया जा रहा है, जो टीइटी और एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें