23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: पूर्व सचिव का एक और कारनामा, दो घंटे में पेंडिंग रिजल्ट सुधारा अंकपत्र को वेबसाइट पर डाला

पटना : मैट्रिक की स्क्रूटनी का रिजल्ट पांच महीने बाद भी अब तक सारे छात्रों को नहीं मिल पाया है. अब भी सैकड़ों परीक्षार्थी रिजल्ट के लिए िबहार बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि वहीं कई ऐसे परीक्षार्थी भी हैं, जिनके रिजल्ट को सुधार कर कुछ ही घंटों में उनका अंकपत्र वेबसाइट पर भी […]

पटना : मैट्रिक की स्क्रूटनी का रिजल्ट पांच महीने बाद भी अब तक सारे छात्रों को नहीं मिल पाया है. अब भी सैकड़ों परीक्षार्थी रिजल्ट के लिए िबहार बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि वहीं कई ऐसे परीक्षार्थी भी हैं, जिनके रिजल्ट को सुधार कर कुछ ही घंटों में उनका अंकपत्र वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है.

वैशाली के कई स्कूलों के लगभग 200 परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनके रिजल्ट को आवेदन देने के दो घंटे के अंदर पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा ने सही करवा कर भेज दिया था. इन छात्रों का रिजल्ट जब आया था, तब पेंडिंग था. किसी के एक विषय, तो किसी के दो विषय के अंक नहीं थे. मामला पूर्व सचिव के पास पहुंचा, तो पूर्व सचिव ने आवेदन देखते ही तुरंत ही रिजल्ट पर मार्क्स वेबसाइट पर डलवा कर जारी कर दिया था.
29 मई को आया था रिजल्ट
मैट्रिक का रिजल्ट 29 मई को आया था. वैशाली के हाइस्कूल हरी पीडी मुरतुजपुर के साथ कई स्कूलों के परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग था. इन परीक्षार्थियों ने एक जून को आवेदन दिया. आवेदन पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा के पास भेजा गया. हरिहर नाथ झा ने आवेदन देखने के बाद तुरंत रिजल्ट में सुधार करवा दिया. समिति के कर्मचारियों ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट के लिए आवेदन लेने की तिथि 15 जून से तय की गयी थी. लेकिन, इसके बावजूद पूर्व सचिव ने पेंडिंग रिजल्ट को सही करवा दिया.
मेरिट लिस्ट में आ सकते हैं ये छात्र : इन छात्रों में कई छात्रों के अंक इतने ज्यादा बढ़ गये है कि ये मेरिट लिस्ट में भी आ सकते है. समिति के कर्मचारियों ने बताया कि अब ये छात्र समिति का हर दिन चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवाना है. कई अभिभावक सचिव अनूप कुमार सिन्हा से भी मिले हैं. लेकिन, अनूप सिन्हा ने वैशाली का मामला देख कर इन रिजल्ट के संबंध में जांच करवाने की तैयारी कर रहे है. वैशाली के इन तमाम छात्रों के रिजल्ट को अब समिति की ओर से पूरी जांच करवायी जायेगी. इसके बाद ही रिजल्ट दिया जायेगा. अभी फिलहाल ये परीक्षार्थी जिलों के मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें