बाढ़: बिहार के बाढ़ में सोमवार की देर रात सलेमपुर मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी कर देह व्यापार के कारोबार का खुलासा करते हुए दो महिलाओं व एक ग्राहक के साथ युवती को मौके पर गिरफ्तार किया. कमरे से 13 कंडोम, गांजा का चिलम व भांग बरामद किया गया. युवती का पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करायी. फिलहाल पीड़िता पुलिस अभिरक्षा में है.
घनश्याम मार्केट के पास मकान में देह व्यापार का कारोबार चलाये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. घर में ताला लगा हुआ था. सैक्स रैकेट की संचालिका ने घर में किसी के नहीं होने की सूचना दी. जब पुलिस घर में घुसी, तो युवक व युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया.
जांच के दौरान पता चला कि 15 सौ रुपये लेकर मोकामा के बरहपुर गांव निवासी विनय सिंह को युवती मुहैया करायी गयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार के बयान पर सदर बाजार निवासी संचालिका उषा देवी, श्यामा देवी तथा विनय सिंह को मंगलवार की देर शाम को बाढ़ जेल भेज दिया गया.